BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

भारत विकास परिषद् संस्कार ने किए छात्रों को जूते वितरित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 फरवरी: भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा संचालित संत कबीर गीता विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग सभी 100 बच्चों को रोटरी क्लब संस्कार के सहयोग से जूते वितरित किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् संस्कार के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी और रोटरी क्लब संस्कार के अध्यक्ष संदीप सिंघल एवं कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मनमोहन कोचर, संजय मित्तल, अनिल गर्ग इत्यादि सदस्य भी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि मुजेसर स्थित भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा संचालित संत कबीर स्कूल में लगभग 100 बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ वर्दी, पुस्तकें आदि भी वितरित की जाती हैं ।



भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने लिया मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प

अमर बंसल छाडिय़ा की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न किस्मों के पेड़-पौधे लगाए
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 अगस्त: भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियानÓ के तहत बाईपास रोड़ सैक्टर-8 स्थित मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प लिया गया है। इसी संकल्प के तहत भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने पिछले तीन दिनों से मोक्ष धाम में सफाई अभियान चलाते हुए यहां की लेबलिंग की। और इसी क्रम में आज यहां संस्कार शाखा के संरक्षक अमर बंसल छाडिय़ा की अगुवाई में शाखा प्रधान संजीव शर्मा, सचिव संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी, तिलकराज शर्मा, सुरेन्द्र जग्गा, प्रदीप टिबड़वाल, अमित शाह, कपिल मित्तल, सुनील गर्ग, मनीष बंसल, कल्पना अग्रवाल आदि ने एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न किस्मों के पेड़-पौधे लगाए।
भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा के संरक्षक अमर बंसल छाडिय़ा ने बताया कि इस मोक्ष धाम की दयनीय हालत को देखते हुए उनकी शाखा ने इस मोक्ष धाम के जीर्णोदार का बीड़ा उठाया है। इसके तहत यहां हरी-भरी घास, लोहे की ग्रील और काई लगी हुई पुरानी ईंटों को हटाकर बरसाती दिनों में फिसलन से बचने के लिए ग्रुप टाईलें लगवाई जाएंगी। IMG_0810 IMG_0815 IMG_0820 IMG_0800 IMG_0807 IMG_0822




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *