नवीन गुप्ता
नई दिल्ली, 4 फरवरी: भारतीय जनता पाटी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद विजय गोयल ने सरकार द्वारा पास किए गए बैटरी रिक्शा को हरी झंडी दिखाई तथा उसकी सवारी भी की और बैटरी रिक्शा चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कों पर पुरानी बैटरी रिक्शा को चलाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी-झौपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील भराला ने नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भाजपा के राष्ट्रीय नेता रघुनंदन शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दिल्ली के संयोजक कैलाश गुप्ता तथा भाजपा उत्तरी पूर्वी जिले के संयोजक केके अग्रवाल भी उपस्थित थे। जयभगवान गोयल द्वारा आज पंडित पंत मार्ग पर स्थित दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में इसकी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बैटरी रिक्शा पास करने की जो भूमिका निभाई गई है इससे भारत के लाखों बैटरी रिक्शा चालकों को रोजगार मिलेगा और वे अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण सरलतापूर्वक कर सकेंगें व एक सम्मानित जीवन का निर्वाह भी कर सकेंगे। इस अवसर पर बैटरी रिक्शा चालकों को लाईसेंस व रिक्शा पास करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।
श्री गोयल ने कहा कि पुरानी बैटरी रिक्शा को अब सरकार मान्यता प्रदान करेगी जिसके फलस्वरूप हजारों बैटरी रिक्शा चालकों को भविष्य में यथाशीघ्र अपने रिक्शों को चलाने का अधिकार मिल सकेगा। उन्होंने सरकार से आहवान किया है कि रिक्शों के लाईसेंस व इसे पास करने की प्रक्रिया को सरलतापूर्वक पूरा किया जाए ताकि बैटरी रिक्शा चालक अपनी रिक्शा सडकों पर जल्द से जल्द चला सके। इस अवसर पर सर्वश्री सुभाष गोयल, चौ० ईश्वर सिंह, सुखदेव, जीतेन्द्र ठुकराल, अमन गोयल एवं शिवम् आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous Postऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल भी सूरजकुंड के इस अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में आए है: सुमिता मिश्रा
Next Postफरीदाबाद मॉडल स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन