सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 21 मार्च: फरीदाबाद मॉडल स्कूल में किड्ज विंग द्वारा ग्रैजूएशन-डे समारोह बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेन्यूफेक्चरस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मानित किए गए। समारोह में मेन्यूफेक्चरस एसोसिएशन के जनरल सैक्रेटरी रमणीक प्रभाकर सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन एचएस मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एफ.एमएस मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर एके मलिक, एफएमएस सैक्टर-48 की संस्थापक प्रधानाचार्या श्रीमती राज मलिक व बीसीआईएल की पेटेन्ट एनालिस्ट श्रीमती श्रेया मलिक भी अन्य सम्माननीय अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। एफएमएस के डायरेक्टर उमंग मलिक और प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाला मलिक ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उमंग मलिक ने सभी अभिभावकों को एफएमएस द्वारा शुरू की गई एफएमएस ऑनलाइन प्रोजक्ेट्स की जानकारी दी व उन्हें अच्छे अभिभावक बनने के लिए सुझाव दिए।
समारोह में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए गए। नर्सरी कक्षा की छात्रा सिया सिंह को राजकीय कुडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कानवॉकेशन सेरेमनी थी जहां प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। ग्रेंड फिनाले में अद्भुत प्रतिभाओं के प्रदर्शन के द्वारा समारोह का समापन किया गया।Graduation Ceremony 2015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *