नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 अप्रैल: प्रयास सोशल वेलफैयर सोसाईटी द्वारा आज एक नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्पका आयोजन कर करीब 172 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें फ्री शुगर टैस्ट तथा ईसीजी सर्विसेज की सुविधा मुहैया कराई गई। सैक्टर-64 स्थित प्रयास वेलफैयर भवन में मैट्रो अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस मेडिकल हेल्थ कैम्प में गायनाकॉलोजिस्ट, कार्डियोलोजिस्ट और फिजिशियन के डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें साफ-सफाई, रहन-सहन में बदलाव, नई-नई मेडिकल तकनीक और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देकर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प में अपना स्वास्थ्य चैक कराने आए मरीजों को प्रयास द्वारा जरूरी दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। कैंप का उद्घाटन डी पाईपस के चेयरमैन एवं उद्योगपति केएल बंसल तथा लोटस इंस्फ्राक्चर के एमडी अशोक मित्तल द्वारा प्रयास से जुड़े सदस्यों तथा मैट्रो अस्पताल के डाक्टरों की टीम की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रयास सोशल वेलफैयर सोसाईटी के प्रधान जगत मदान ने आए हुए अतिथिगणों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रयास संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। कैंप में प्रयास संस्था के आजीवन सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी गोपाल कुकरेजा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे। अंत में प्रयास की सीईओ गायत्री चर्तुवेदी द्वारा अतिथिगणों का धन्यवाद कर कैंप का समापन किया गया।

प्रयास सोशल वेलफैयर सोसाईटी ने आयोजित किया नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प
Apr 04, 2015Uncategorized
Previous Postकांग्रेस शासनकाल में कोयला आवंटन में बंदरबाट हुई थी : कृष्णपाल गुर्जर
Next Postफरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का ग्रीन ओल्मपियाड में शानदार प्रदर्शन
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022