सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 10 दिसम्बर: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर प० कुलदीप शर्मा ेके भांजे एवं युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित गौड़ के घर पर ही चोरों ने हाथ साफ कर लाखों की नगदी चुरा ली। पुलिस ने इस मामले में सुमित गौड़ की माता राज गौड़ धर्मपत्नी योगेश गौड़ की शिकायत पर अनजान व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सुमित गौड़ ने बताया है कि उनके घर पर रेनोवेशन का काम चल रहा है तथा 20-25 कारीगर काम कर रहे है। उनकी माता जी 27 नवम्बर को बंैगलोर गई थी तथा छ: दिसम्बर को वापिस आई थी। उनके वापिस आने पर पता चला कि डबलबैड के बॉक्स में रखी हुई पांच लाख की नगदी गायब है जबकि वहीं रखा हुआ ज्वैलरी का बॉक्स सुरक्षित था जिस पर की शायद चोरों की नजर नहीं पड़ी थी। सुमित का कहना है कि जिस कमरे में से चोरी हुई है उस कमरे में फॉल सीलिंग वाले पांच- छ: कारीगरों ने काम किया था इसलिए उनका शक उन्हीं पर है। बकौल सुमित गौड़ उन्होंने इस मामले को लेकर कोठी में काम कर रहे सभी कारीगरों और उनके ठेकेदार से पूछताछ की परंतु किसी ने भी कुछ नहीं बताया। जिस पर इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। सुमित का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन कार्यवाही में ढील बरती जा रही है।
सुमित गौड़ ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक-डेढ़ महीने के दौरान फरीदाबाद जिले में चोरी व लूट-पाट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।

पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के भांजे सुमित गौड़ के घर चोरी
Previous Postजबरन अतिक्रमण करने में लगा है भाजपा नेता विष्णु गोयल
Next Postदूल्हा बने देवर को भाभी के किस करने पर लड़की वालों ने बरातियों को पीटा, रिश्ता तोड़ा
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023