सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 7 मार्च: होली के पावन त्यौहार को संत निरंकारी मण्डल, फरीदाबाद द्वारा होली के दिन एक-दुसरे पर फूल बरसा कर मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 8 बजे से ही निरंकारी श्रद्धालुभक्त सेक्टर-16 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर फूलों की होली खेलने के लिए इकत्रित हो गए और दोपहर 3 बजे यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद व बल्लभगढ़ से हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आरंभ निरंकारी सेवादल के सदस्यों द्वारा पीटी परेड और खेलों के प्रदर्शन द्वारा किया गया। इसके उपरांत भव्य सत्संग का आरंभ किया गया जिसमें एक ओर भक्तजनों ने भक्ति भरे गीतों द्वारा समय बांध दिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ओर नौजवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के अन्र्तगत जहां होली की महत्ता को बनाये रखने का संदेश दिया गया वहीं स्वच्छता,पानी को व्यर्थ न गंवाने ओर नौजवानों को सही दिशा प्रदान करने जैसे विषयों को नाट्य रूप में दर्शाया गया।
होली प्यार ओर मिलवर्तन का त्यौहार है। भक्तजन एक दुसरे पर प्यार का रंग बरसाते हैं और यही खुबसूरत रंग होता है इस प्यार ओर मिलवर्तन की भावना को दर्शाने के लिए फूलों का सहारा लेकर भक्तजनों ने एक-दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी। चारों ओर वातावरण रंग बिरंगे फूलों से महक रहा था। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ब्रांच संयोजक एएस चौधरी ने स्वयं भक्तजनों के बीच जाकर उन पर फूलों की वर्षा की।
इस अवसर पर सत्संग की अध्यक्षता दिल्ली मुख्यालय से आये संत निरंकारी मण्डल के सचिव सीएल गुलाटी ने की। मिशन के गाएक जगत जी ने भी भक्ति भरे गीतों द्वारा अपनी उपस्थिति लगायी।P1160952 P1160982 P1160987 P1170014 P1170029 P1170037 P1160937

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *