जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 3 सितबंर: सेन्ट जॉन एम्बूलेंस एसोसिशन के द्वारा आयोजित प्राथमिक सहायता प्राप्त कर रहे छात्रों को आईएसबीटीआई व रैड क्रॉस के आजीवन सदस्य डा० एमपी सिंह ने रेड क्रॉस भवन में ले रहे प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए आगाह किया और डा० सिंह अपने उद्बोधन में बताया कि नियमित रूप से हर तीन माह के बाद रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है और उसके स्वास्थ्य जांच पड़ताल भी नियमित होती रहती है।
हर व्यक्ति मे 750 मिलीलीटर खून रिजर्व में रहता है जोकि तीन महीने के बाद किसी के काम नही आता हैं क्योकि तीन महीने मे उसके शैल्स टूट जाते है इसलिए परमार्थ के लिए रक्तदान करना अति आवश्यक है। इस मौके पर रेड क्रॉस के सहसचिव बीबी कथूरिया ने बताया कि 18 साल के बाद कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो रक्तदान कर सकता है। आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया ने रक्त को बढ़ाने के लिए खाने पीने की खास हिदायतें दी। रेड क्रॅास सचिव डीआर शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए अंगदान करने के लिए भी प्रेरित किया।
