सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,18 अगस्त: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं नवनियुक्त प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने अपनी नियुक्तियों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का धन्यवाद किया है। इन दोनो ने कल सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित निवास स्थान 10 जनपथ पर पहुंचकर श्रीमती गांधी का अपनी नियुक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया।
नव-नियुक्त प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने अपनी नियुक्तियों के लिए श्रीमती सोनिया गांधी के अतिरिक्त, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी, प्रदेश प्रभारी शकील अहमद, सह-प्रभारी आशा कुमारी तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर का भी धन्यवाद किया हैं। श्री कौशिक ने कहा कि डा.अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं मे नई आशा का संचार हुआ हैं, और वे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने में कोई कसर नही छोडेंगे। उन्होने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी सच्चे सिपाही हैं और अपनी नई जिम्मेवारियोंं का निर्वहन सच्ची लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।
श्री कौशिक ने कहा कि बीजेपी के ढोल की पोल खुल चुकी हैं। इस पार्टी का चाल चरित्र चेहरा लोगो के सामने आ चुका हैं। बीजेपी को सत्ता मे लाकर लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहें हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजूट होकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि जनता को अब यह भरोसा हो चुका हैं कि समाज के सभी वर्गाे के हित कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ही सुरक्षित है।

कौशिक बंधुओं ने अपनी नियुक्तियों के लिए सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया
Previous Postसेना में भर्ती 24 से 26 अगस्त तक : अमित अग्रवाल
Next Postजल्द मिलेंगी लोगों को पानी की समस्या से निजात: विश्व कुमार
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022