BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

एसआरएस ग्रुप ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर फरीदाबाद को स्वच्छ फरीदाबाद बनाने का बीड़ा उठाया

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 जनवरी: एसआरएस ग्रुप ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे भारतवर्ष स्वच्छ भारत का निर्माण करने की प्रेरणा आम जनता को दी है। प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर सीएसएसआर के अंतर्गत फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए एसआरएस के चेयरमैन डा०अनिल जिंदल ने फरीदाबाद में एसआरएस स्वच्छ भारत, फरीदाबाद स्मार्ट फरीदाबाद मिशन बनाया है, जिसका कार्यालय फरीदाबाद के एसआरएस मल्टीफ्लैट, सैक्टर-12 में बनाया गया है। इस मिशन के अंतर्गत वे पूरे फरीदाबाद को स्वच्छ बनाएंगे। इसके लिए सबसे पहले सैक्टर-14 फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इस कार्य के लिए उन्होंने सबसे पहले सैक्टर-14 आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ एक मीटिंग की और उन्होंने 35 सफाई कर्मचारी दिए है, जो रात को 10 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक सैक्टर-14 की सफाई करेंगे तथा सैक्टर को स्वच्छ बनाने के लिए पार्क के लिए 4 माली दिये हंै, जो पार्क को सफाई करेंगे और उसे सुंदर बनाएंगे। डा० जिंदल ने स्वच्छ बनाने के लिए तथा कूड़ा उठाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली लगाई है, जो पूरे सैक्टर में सायरन बजाकर सभी घरों से तथा सैक्टर से कूड़ा उठाएगी। सैक्टर में जगह-जगह पेड़ भी लगाए जाएंगे तथा उनको सुरक्षित रखने के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त टॉयलेट बनाएंगे जिससे कोई गंदगी न फैलाए।
डा० जिंदल ने बताया कि हम सैक्टर में जगह-जगह कूड़ादान रखवा रहे है तथा पार्क में ग्रिल भी लगवा रहे है ताकि पार्क की सुरक्षा भी बनी रहे और सुंदर-सुंदर लाईटस भी लगाई जा रही है। डा० जिंदल अस्पतालों के सहयोग से समय-समय पर हैल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएंगे व शहर के लिए एक एम्बुलेंस भी ले रहे है, जिसमें कि जरूरतमंद मरीजों को फ्री में अस्पताल तक ले जाया जा सकेगा। इन सब कार्याे के अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए और भी जो कार्य करने होंगे, उसके लिए डा० जिंदल तैयार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सब कार्याे के लिए जनता का भी सहयोग मिलना जरूरी है।
डा० जिंदल ने बताया कि वे भारत के प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओंÓ अभियान को भी फरीदाबाद में लागू करने जा रहे है। इसके लिए उनके द्वारा जिसके घर बेटी पैदा होगी, उसके भविष्य के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी तथा उसकी शिक्षा में भी सहयोग किया जाएगा। उन्होंने इस सबके लिए फरीदाबाद की जनता से एक आग्रह किया हैं कि वह भी इस योजना में बढ़-चढ़कर सहयोग दें।srs logo




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *