एसआरएस ग्रुप ने निकाला अपने पहले अर्फोडेबल हाऊसिंग प्रोजैक्ट के आवंटन का ड्रा
नवीन गुप्ता
पलवल, 23 अप्रैल: फरीदाबाद के प्रमुख रीयल स्टेट ग्रुप एसआरएस ने आज अपने पहले अर्फोडेबल हाऊसिंग प्रोजैक्ट के आवंटन का ड्रा आयोजित किया। इस मौके पर 1718 लोगों को उनके फ्लैटों का आवंटन किया गया।
उल्लेखनीय है कि पलवल के सैक्टर-7 में एसआरएस ग्रुप ‘एसआरएस पाल्मÓ नाम से अर्फोडेबल ग्रुप हाऊसिंग सोसाईटी का निर्माण कर रहा है। हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त इस सोसाईटी में 1696 दो बैड रूम सैट तथा 22 तीन बैड रूम सैटों का प्रावधान किया गया है। पृथला गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एसआरएस नैस्ट में इस ड्रा का आयोजन किया जिसमें पलवल के उप- मंडल अधिकारी सतबीर मान, एसटीपी फरीदाबाद भुवनेश कुमार तथा डीटीपी पलवल वीपी सहरावत सरकारी प्रतिनिधि के तौर उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित आवेदनकर्ताओं के समक्ष ही खुले में ड्रा निकाल कर आवेदनकर्ताओं को फ्लैट आवंटन किये गये।
इस अवसर पर बोलते हुए एसआरएस ग्रुप के चैयरमैन डा० अनिल जिंदल ने कहा कि उनका ध्येय सरकार की नीतियों के अनुरूप लोगों को सस्ता व सुन्दर मकान उपलब्ध कराना है। इसी के चलते एसआरएस ने यह अर्फोडेबल ग्रुप हाऊसिंग सोसाईटी लांच की है। इस मौके पर एसआरएस ग्रुप के एमडी जेके गर्ग, प्रवीण कपूर, बिशन बंसल व काफी संख्या में आवेदनकर्ता उपस्थित थे। इस प्रक्रिया का ड्रा उपस्थित आवेदनकर्ताओं के समक्ष निष्पक्षता से निकाला गया।
Home फरीदाबाद एसआरएस ग्रुप का ध्येय सरकार की नीतियों के अनुरूप लोगों को सस्ता व सुन्दर मकान उपलब्ध कराना है: डा० अनिल जिंदल

एसआरएस ग्रुप का ध्येय सरकार की नीतियों के अनुरूप लोगों को सस्ता व सुन्दर मकान उपलब्ध कराना है: डा० अनिल जिंदल
Previous Postफरीदाबाद मॉडल स्कूल में मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस
Next Postविद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल में अर्थ डे पर हुआ ट्री-प्लांटेशन का आयोजन
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023