मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 जुला
ई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के विस्तार में 36 नए चेहरों के साथ साथ-साथ महिला मंत्रियों को पदोन्नत कर अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। मोदी मंत्रिमंडल में दो महिला कैबिनेट मंत्री पहले से ही शामिल हैं, इनमें वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी से हर कोई परिचित हैं। अब श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्रीमती शोभा कारंदलजे, श्रीमती दर्शना जरदोश, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, श्रीमती प्रतिमा भौमिक, श्रीमती भारती पवार और श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली और इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई हैं। इन सभी महिला मंत्रियों की छवि एक विकासशील नेता की छवि रही है और देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिनिधित्व करने वाली ये सातों सम्मानित केंद्रीय महिला मंत्री भारत की विविधता में एकता को भी दर्शाती हैं।
हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा सोशल मीडिया टीम की प्राची खुराना ने कहा है कि जिस प्रकार केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में महिलाओं को खास तरजीह देकर मोदी सरकार ने भारत की राजनीति में एक नया इतिहास और कीर्तिमान स्थापित किया हैं उसे देख ऐसा लगता है कि अब राज्य सरकारें भी मोदी जी द्वारा दिए नए उदाहरण का अनुसरण कर राज्य मंत्रिमंडल में महिला मंत्री पदोन्नत कर महिला सशक्तिकरण की लहर को एक नई दिशा दे एक नया आयाम स्थापित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *