मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 जून
: बारिश के मद्देनजर नगर निगम फरीदाबाद ने जनता की समस्या के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जलभराव व सीवर लाईन नाला आदि के ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जनता कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकती है। आने वाले दिनों में लगातार बारिश की संभावना के मध्यनजर किसी प्रकार की आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की टीमें तैनात की गई हैं। भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर नगर निगम ने तैयारी कर ली है और आपात स्थिति व जलभराव से निपटने के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने सभी आवश्यक प्रबन्ध किए है और आम जनता की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम को 24 7 संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए दूरभाष संख्या 0129-241649, 2418224, 2411664 जारी किया है। आम जनता इन्हीं नंबरों पर जलभराव सीवर लाईन/मैन होल/नाले आदि के ओवरफ्लो आदि के बारे शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके अलावा खेमचंद सहायक अभियंता उक्त नियंत्रण कक्ष की कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित करेगें।
निगमायुक्त ने उपरोक्त समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए आयुक्त के निजी सचिव के कार्यालय में फोन न0 0129-2416464 पर वार्ड न0 1 से 7 अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में फोन न0 0129-2411914 पर वार्ड न0 8 से 14 अतिरिक्त निगम आयुक्त कार्यालय में फोन न0 0129-2425525 पर वार्ड न0 15 से 21 संयुक्त आयुक्त कार्यालय में फोन न0 0129-2411946 पर वार्ड न0 22 से 28 स्वास्थय अधिकारी कार्यालय में फोन न0 0129-2420095 पर वार्ड न0 29 से 35 तथा आयुक्त केंप ऑफिस कार्यालय में फोन न0 0129-2416565 पर वार्ड न0 36 से 40 के क्षेत्रों के पूर्व पार्षदों, जनप्रतिनिधियों आदि से वर्षा के दौरान सीवर लाईन/नालों ओवरफलों तथा जलभराव के बारे मे सूचना एकत्रित करके वार्ड इंजीनियरों को भेजा जायेगा तथा मुख्य अभिंयता इन शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निवारण सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *