Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 अगस्त:
शिरडी साईं बाबा स्कूल के विद्यार्थियोंं ने CBSE 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। जिसमें स्कूल का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शिरडी साईं बाबा स्कूल नि:शुल्क उत्तम शिक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क भोजन, स्टेशनरी, यूनिफार्म देने के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साईंधाम ने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र गुप्ता व शिक्षा अधिकारी रीतू चौधरी ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी। सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म वितरित की और साईं धाम द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की प्रसंशा की।
इस अवसर पर अभय शर्मा ने स्कूल की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका को 51,000 रूपऐ, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी पिंकी को 31,000 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त वाले विद्यार्थी अभय को 21,000 रूपये का छात्रवृति देकर उन्हें प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी। श्री संदीप गुलाटी ने 10वीं की परीक्षा के 3 टॉपर विद्यार्थियों को 11-11 हजार रूपये की छात्रवृति दी और सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। बच्चों की सफलता पर साईं सेवक ओम प्रकाश गर्ग ने बच्चों को 1,01000 रूपये की छात्रवृति देकर प्रोत्साहित किया और शुभकमनाऐं दी।
इस मौके पर साईंधाम के अध्यक्ष डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों की शुभकामनाएं दी और कहा कि अध्यापकों के दृढ़ संकल्प और मेहनत से ही स्कूल का परीणाम इतना अद्भुत रहा।
इस अवसर पर प्रिंसिपल बीनू शार्मा ने कहा कि अपने बच्चों में पढऩे के प्रति रुचि जगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे अपने बच्चों के खेलने और सोने के समय रोज के काम का हिस्सा बने। ऐसी किताबें चुनें, जो आपके बच्चों के लिए मजेदार हों इसे दैनिक आदत बनाएं और इसे जारी रखें। क्योंकि यह बच्चों के आत्म-सम्मान को बढ़ावा देगी उनके पढऩे के कौशल को बढ़ाएगी और उनकी कल्पना, शब्दावली और रचनात्मकता को विकसित करने में मदद करेगी।
इस अवसर पर साईंधाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने भी सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाधक्ष पंकज रामपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, नीरा गोयल, मनोहर पुनयानी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए वाइस प्रिंसिपल बबीता जैन, विकास मल्होत्रा, विकास राय, जय शंकर त्रिपाठी आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *