-अवैध शराब के ठेके पर महिलाओं ने जड़ा ताला
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अप्रैल:
आखिरकार संस्कार फाऊंडेशन की कार्यकर्ताओं ने सैक्टर-48 गीता सोसाईटी के सामने अवैध रूप से चल रहे ठेके पर ताला जड़ ही दिया। साथ ही चेतावनी भी दे डाली की यदि शराब ठेकेदार ने दोबारा से इस शराब के ठेके को खोलने की कोशिश की तो वे इसमें आग लगा देंगी लेकिन किसी भी हालत में इस ठेके को यहां खुलने नहीं देंगी।
इस शराब के ठेके पर ताला लगाने वाली महिलाओं ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि अगर सैक्टर-48 में गीता सोसाइटी के ठीक सामने लगा अवैध शराब का ठेका दोबारा खोला गया तो सोसाइटी की सारी महिलाएं एक साथ एकत्रित होकर इसको हटाने के लिए कोई भी कड़े से कड़ा कदम उठा सकती हैं। किसी भी हद तक जा सकती हैं। परन्तु हम ये ठेका अपनी सोसाइटी के ठीक सामने कतई भी नहीं रहने देंगे। चाहे इसके लिए अगर हमें हिंसात्मक ही क्यों न होना पड़े, हम वो भी हो जाएंगे।
प्रदर्शनकारी का नेतृत्व कर रही संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष परमिता चौधरी ने बताया कि प्रशासन महिलाओं के सब्र का इम्तहान ले रहा है। लेकिन जिस दिन महिला शक्ति के सब्र का बांध टूटा और अगर कोई भी हिंसात्मक कदम इस अवैध शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं द्वारा उठाया गया तो उसके जिम्मेवार स्वयं संबंधित प्रशासन व आबकारी आयुक्त ही होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं का आरोप है कि प्रशासन उन्हें गुमराह करके उनकी आवाज को दबाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है, जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे पास है।
सोसाइटी कि महिलाओं ने कहा कि लगभग आज से तीन दिन पहले आबकारी विभाग के आला अधिकारी इस अवैध शराब के ठेके को देखने व इसका मुआयना करने आए थे। उस समय उन्होंने उस शराब के ठेके को पूर्णत: अवैध पाया व प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वत किया कि इस ठेके को 1 से 2 दिन में ही यहां से हटा दिया जाएगा। ये आश्वासन का दौर लगभग 31 मार्च व उससे पहले से ही चल रहा है। क्योंकि कि इस ठेके की परमिशन सिर्फ 31 मार्च, 2018 तक ही थी।
उसके बाद से अभी तक भी यह अवैध शराब का ठेका सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लोगों का प्रशासन पर दबाव व शराब माफियाओं की मिलीभगत व रिश्वतखोरों के संरक्षण में ही चल रहा है। महिलाओं को जब कहीं से भी कोई आस इस ठेके को हटाने की नहीं दिखी तो उन्हें शराब के ठेके पर ताला जड़कर ही अपना विरोध बाहर निकालना पड़ा। साथ ही सभी महिलाओं ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि इस गूंगी-बहरी सरकार पर भारी अफसरशाही को हम जल्द ही अवैध शराब के ठेके सहित उखाड़ फेकेंगे।
इस मौके पर संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी के अलावा रेनू चौधरी, रहमानी खान, प्रीति दुबे, राज शर्मा, हिना माथुर, रितु अरोड़ा, पिंकी, दीपशिखा, सपना, मीरा, दिव्या डागर, शबनम, पूजा, राजबाला, भगवती, पुष्पा सिंह, कोमल, जंग विजय, निदा, मोनिका, रमाकांत, युक्ति, काजल, अलका आदि महिलाएं मौजूद रही।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *