मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट

– उद्योग मंत्री विपुल गोयल का विकल्प बनकर उभरते डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग?
– विपुल गोयल के मुकाबले कद्दावर वैश्य नेता के रूप में उभर कर आ रहे हैं मनमोहन गर्ग!
-डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने चुनावी सभा के माध्यम से दिखाया अपना दमखम
फरीदाबाद : शहर में होते हुए भी जहां प्रदेश के उद्योगमंत्री एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपुल गोयल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के चुनाव प्रचार में मंच सांझा करने की बजाए उनसे दूरी बना रखी हैं, वहीं नगर निगम फरीदाबाद के डिप्टी मेयर और वार्ड नंबर-32 से पार्षद मनमोहन गर्ग इसी का फायदा आजकल अपने आपको इस क्षेत्र से एक मजबुत वैश्य नेता के रूप में पेश करके उठा रहें है। शायद यहीं कारण है कि मनमोहन गर्ग ने रविवार को सैक्टर-14 के सैंट्रल पार्क में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में एक सफल चुनावी सभा कर इस क्षेत्र से अपने आपको एक मजबूत वैश्य नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश की थी। इस चुनावी सभा एक तरह से मनमोहन गर्ग के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
काबिलेगौर रहे कि इस चुनावी सभा में मंच पर और पहली लाईन/दीर्घा में बैठे लगभग वो सभी चेहरे थे जोकि ज्यादातर समय यहां से विधायक एवं प्रदेश में उद्योगपति विपुल गोयल के इर्द-गिर्द देखे जाते हैं। इनमें से ज्यादातर तो विपुल गोयल की नवचेतना ट्रस्ट के मेंबर ही थे। इस चुनावी सभा के माध्यम से मनमोहन गर्ग ने जहां एक तरीके से विपुल गोयल के नवरत्नों में सेंध मारने का काम किया हैं, वहीं विपुल के सामने वो संभवत: एक मजबुत वैश्य नेता के रूप में भी सामने आए हैं। जिस तरह से लोकसभा चुनावों के प्रचार के चलते चुनावी सभा कर उसकी आड़ में मनमोहन गर्ग ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया हैं, उससे उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी टिकट के दावेदार के रूप में देखा जाने लगा है।
ध्यान रहे कि मनमोहन गर्ग जोकि डिप्टी मेयर के साथ-साथ एक उद्योगपति भी हैं, ने रविवार, 21 अप्रैल की शाम को सैक्टर-14 के सैंट्रल पार्क में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में एक चुनावी सभा आयोजित की थी। इस चुनावी सभा में उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले उद्योगपति के.सी लखानी, राजीव चावला, एच.एच. बांगा, शिवालिक प्रिंट्स के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल, परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एच. के. बत्रा, महारानी पेंट्स के बी.आर. भाटिया, उद्योगपति शम्मी कपूर, क्राऊन ग्रुप के चेयरमैन आर.एस. गांधी सहित ऐसे कई चेहरे मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर उद्योग मंत्री विपुल गोयल की फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के मेंबर हैं। इनके अलावा इस अवसर पर एशियन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ० एन.के. पांडे, मंगतराम सिंगला, उद्योगपति एस.पी. अग्रवाल, डी.एन. कथूरिया, हिंदुस्तान सिक्योरिटी के विवेक दत्ता, टी.एम. ललानी, पप्पूजीत सिंह सरना, जे.पी. मल्होत्रा, हरियाणा गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम सिंगला के पुत्र एवं विपुल के खासमखास कहे जाने वाले जितेन्द्र मंगला, सुनील गुलाटी, नवल किशोर गर्ग, सतीश गर्ग, इंद्रजीत चोपड़ा, एस.के. गोयल, अश्विनी महाजन, अजय जुनेजा, सुच्चा सिंह, संजय सिंघल, सुशील जैन, आरडब्लूए प्रधान शंकर खंडेलवाल, संजय बत्रा, बी.एल. नथानी, मनोहर पुनियानी, पराग पुंज, आलोक कलर लैब, प्रियंका गर्ग, हरपाल सिंह, सीमा, सुभाष आहूजा, छत्रपाल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, ललित सैनी, बी.एन. पांडे सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे। ये सब वो चेहरे हैं जो यहां की राजनीति में अपना एक अलग ही स्थान रखते हैं और चुनावों में जीत-हार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वैसे तो इस चुनावी सभा में बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मेयर सुमन बाला, चेयरमैन धनेश अदलखा, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला सहित बीजेपी के कई नेताओं ने शिरकत की थी, लेकिन असली उपस्थिति तो उनकी थी जिनके माध्यम से मनमोहन गर्ग संभवत: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने आपको एक मजबुत वैश्य नेेता के रूप में पेश कर भाजपा टिकट के दावेदार बनना चाह रहे हैं।
चर्चा है कि कार्यक्रम के बाद शहर के एक बिल्डर के सामने कृष्णपाल गुर्जर ने मनमोहन गर्ग को शहर के आने वाले पार्टी विधायक के रूप में पेश किया। इस बात में कहां तक सच्चाई है ये तो वो ही जाने लेकिन जिस तरीके से मंत्री महोदय द्वारा उनको आर्शीवाद देने के बात सामने आ रही है, उससे लगता है कहीं ना कहीं इस मामले को लेकर कुछ ना कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है।
ध्यान रहे कि कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल के बीच पिछले काफी समय से 36 का आंकड़ा चलता आ रहा है। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत एनआईटी के दशहरा मैदान में इन दोनों की नोकझोंक इसकी जीता जागता प्रमाण है। इससे लगता है कि हो सकता है कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसी मजबूत वैश्य नेता के रूप में विपुल गोयल का कोई विकल्प तलाश रहे हों जिसके लिए मनमोहन गर्ग शायद उनके लिए एकदम फिट बैठ रहे हों जिससे कि कृष्णपाल द्वारा ममनोहन गर्ग को आर्शीवाद देने की बातों को बल मिल रहा हो।
हो बात चाहे कुछ भी, लेकिन जिस तरह से बातें छन-छनकर आ रही हैं, उससे लगता है कि लोकसभा चुनावों के बाद और विधानसभा चुनावों से पहले कोई ना कोई बम जरूर फूटेगा।           – क्रमश:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *