Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 25 जनवरी:
हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सर्वांगीण चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश में एक मॉडल के रूप में विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार के पास कोई धन की कोई कमी नहीं है। इसके लिए वे स्वयं विकास कार्यों की समीक्षा समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक करके अधिकारियों से जबाब देही तलब कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा एमसीएफ के वार्ड नंबर-1 में सफाई के लिए 14 लाख रूपए की धनराशि से एक ट्रैक्टर पावर ट्रेक, सक्शन टैंकर, एक ट्रॉली, एक सम पंप लोगों को समर्पित करने उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर एमसीएफ के कमिश्नर कम उपायुक्त यशपाल भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वचन प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सरकार की तरफ से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास को मोदी और मनोहर के नेतृत्व में विकास के लिए खजाने हमेशा खुलें हुए है। परिवहन मंत्री ने कहा की आने वाले समय मे सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे भी सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि इलाके में पीने के पानी की कोई समस्या नही आने देगें। उन्होंने कल मंगलवार को मनाए जाने वाले 26 जनवरी के गणतंत्र पर्व की अग्रीम बधाई दी। निगम के वार्ड-1 के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री के कर कमलों से निगम को ये सारा समान भेंट किया गया है। उन्होंने पवन अस्पताल के चैयरमेन पवन सिंह द्वारा निगम को ट्रैक्टर भेट करने पर डॉ० पवन सिंह का भी धन्यवाद जताया है। निगम ने 14 लाख रूपए की लागत से वार्ड-1 के लिए जरूरी समान देने एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक, एक सक्शन टैंकर, एक ट्रौली, एक सम पम्प भेंट करने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पहले हमें किसी भी छोटे बड़े नाली व सिवर सफाई के कार्य के लिए मशीनरी की उपलब्धि ना होने पर समस्या का सामना करना पड़ता था। अब वार्ड की अपनी खुद की मशीनरी मिलने के कारण हमें उस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर पार्षद सपना डागर, वजीर सिंह डागर, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश डागर, बृजलाल शर्मा, निगम एक्सईन विपिन, एक्सईन बी.के. करदम, एसडीओ करतार दलाल सहित वैलफेयर सोसायटी/आरडब्ल्यूए सैक्टर-55 के प्रतिनिधि, गांव झाड़सेंतली, प्रतापगढ़ की सरदारी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *