मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अप्रैल:
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर बडखल विधानसभा क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक स्थानों एसी नगर, नेहरू कॉलोनी, कल्याणपुरी, राहुल कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, हरिजन बस्ती 2सी ब्लॉक, चिमनीबाई धर्मशाला, गांव खोरी, सामुदायिक केंद्र सैक्टर 21सी, दयाल बाग एक्सटेंशन, निरंकारी सत्संग भवन एनआईटी-5, श्री लक्ष्मी नारायण मंडल ग्रीन फील्ड कॉलोनी तथा गुरुद्वारा शहीदान गुजरात ट्रेन में टीका उत्सव के तहत कोविड-19 टीकाकरण शिविरों का आगाज विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिति में किया गया जिनमें 1500 से अधिक लोगों ने टीकाकरण की पहली खुराक लगवाई। इस मौके पर विधायक ने डा. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी से उनके रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
सीमा त्रिखा ने ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने हमें ऐसा संविधान दिया, जिसने हमें अनेकता में एकता की अमूल्य अवधारणा सिखाई है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था का उपहार दिया जिसमें गरीब, अमीर, स्त्री, पुरुष, छोटे और बड़े, व्यापारी, मजदूरों सभी को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार मिले हैं। भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय डॉ. बीआर अंबेडकर ने एक ऐसे भारत की कल्पना की जहां सभी लोग खुश होंए सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर हक मिले।
वहीं कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना, समय-समय पर हाथ धोते रहना मास्क का प्रयोग करना दो गज की दूरी बनाए रखना हम सबके लिए बेहद जरूरी है। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के तत्वावधान में चलाए जा रहे कॅरोना वैक्सीनेशन को तीव्रता प्रदान करने के सभी जरूरी कदम उठाए जाने के पीछे सिर्फ एक ही कारण है कि आमजन कोरोना व इससे आमजन पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों प्रति सजग व जागरूक रहें।
इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव हरिन्दर भड़ाना, एनएच मंडल प्रधान अमित आहूजा, मेवला मंडल प्रधान हरीश खटाना, डॉ. सुरेश अरोड़ा, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, गुरध्यान अदलक्खा, सुमित विज, मनोज शर्मा, अनिल कुमार, रामबाबू, मोहित मल्होत्रा तथा सूरज सांवरिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *