Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,15 नवम्बर:
फरीदाबाद शहर के लिए यह गौरव की बात है खासकर शिक्षा जगत के लोगों के लिए कि उनके एक साथी सतीश फौगाट को ब्रिटिश संसद में Excellence in Education Award-2019 से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। फौगाट पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट को लंदन (यूके) स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स में बुधवार, 20 नवम्बर को ब्रिटिश सांसद सीमा मल्होत्रा तथा आध्यात्मिक गुरू गौड़ गोपाल दास द्वारा यह अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि यह सम्मान उन शख्सियतों को दिया जा रहा है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
गौरतलब रहे कि सतीश फौगाट सन् 2001 से समाज के विभिन्न वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्हें यह अवॉर्ड सम्मान शिक्षा के साथ-साथ खेलों को विशेष बढ़ावा देने की श्रेणी में दिया जा रहा है। स्कूल का समस्त स्टॉफ व स्कूल प्रबंधन उनकी इस प्रकार की हौंसलाअफजाई पर गर्व कर रहा है। Intelligent Minds Trust नोएडा द्वारा आयोजित इस एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए श्री फौगाट 18 नवम्बर को लन्दन यूके के लिए रवाना होंगे। स्कूल प्रांगण में प्रात:कालीन ईश वंदना के दौरान आयोजित सादे समारोह में उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए उनकी कुशल यात्रा की कामना की गई।
इस मौके पर सतीश फौगाट ने कहा कि इस तरह की हौंसलाअफजाई से काम करने का रफ्तार दोगुनी हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे अपने ऊपर फौगाट शिक्षा संस्थान द्वारा जताए हुए आशा और विश्वास को कभी कम नहीं होने देंगे और हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहते हुए विद्यार्थियों की तरक्की में अपने हुनर का सकारात्मक उपयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर स्कूल संस्थापक चौ० रणवीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप-प्रधानाचार्या ऋतू चौधरी, स्कूल स्टॉफ पूनम श्रीवास्तव, सोनू हूड्डा, दीपचंद, अंजली, एमपी सिंह, गोविन्द सिंह, रीना चौधरी, नरेंद्र सिंह, विवेक, निर्मला, मीनाक्षी, मो. फैयाज, शीतल सौरोत, अंजलि रावत, अनुज शर्मा, निशा, बुरहान, ज्योति, प्रीती, नीतू, पूजा, उषा, शीतल कुशवाहा, पूनम रावत, हिमांशु पांडेय, कुमार अमरेंद, प्रियंका एमीना, राजबाला, राखी गुप्ता, संतोष, सपना, नीतू सिंह, कमलेश शर्मा और वर्षा धीमान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *