मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 6 जनवरी:
रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर यानि RID 2023-25 के चुनावों के लिए जो नॉमेटिंग कमेटी बनेगी उसके लिए रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से PDG विनय भाटिया का नाम घोषित/फाईनल कर दिया गया है। जबकि उनके सामने इस नॉमेटिंग कमेटी का मेंबर बनने के लिए खड़े हुए दूसरे उम्मीदवार PDG दीपक तलवार को इसके लिए डिस्क्वालीफाईड/अयोग्य करार किया गया है।
रोटरी डिस्ट्रिक के मुताबिक इस नॉमेटिंग कमेटी के लिए पीडीजी दीपक तलवार और पीडीजी विनय भाटिया दो की ही उम्मीदवारी थी जिसके लिए रोटरी डिस्ट्रिक के प्रधानों को वोटिंग करनी थी। चूंकि अब रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा ने पीडीजी दीपक तलवार को इस कमेटी का मेंबर बनने के लिए डिस्क्वालीफाईड/अयोग्य करार दे दिया है तो ऑटोमैटिक तौर पर पीडीजी विनय भाटिया इस कमेटी के लिए एकमात्र उम्मीदवार रह गए तो उन्हें डीजी मेहरा ने नॉमेटिंग कमेटी का मेंबर बिना वोटिंग के ही र्निविरोध रूप से घोषित कर दिया है। इसी के साथ रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से RID की नॉमेटिंग कमेटी का मेंबर बनने के लिए चल रही रस्साकसी खत्म हो गई है। पीडीजी विनय भाटिया रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद NIT के मेंबर हैं और रोटरी वर्ष 2018-19 में रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर रहे हैं।
पीडीजी दीपक तलवार को नॉमेटिंग कमेटी का मेंबर बनने के लिए क्यों और किस आधार पर डिस्क्वालीफाईड/अयोग्य करार दिया गया, इस बारे में जब डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा से बात की गई तो उनका कहना था कि पीडीजी दीपक तलवार को लेकर शिकायत हुई थी कि वो व्हटसअप मैसेज के जरिए नॉमेटिंग कमेटी का मेंबर बनने के लिए अपना प्रचार कर रहे हैं जोकि रोटरी इंटरनेशलन के नियमों के विरूद्व है। इस बारे में जब पीडीजी दीपक तलवार को नोटिस देकर पूछा गया तो उन्होंने इसका जो जवाब दिया वो संतोषजनक नहीं था जिसके चलते पीडीजी दीपक तलवार के जवाब को रिजेक्ट कर उन्हेें इस नॉमेटिंग कमेटी का मेंबर बनने के लिए डिस्क्वालीफाईड/अयोग्य करार कर दिया गया है।
बता दें कि रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में चार जोन न.-4,5,6, और 7 हैं और इनमें से दो डॉयरेक्टर बनते हैं। इनमें से बारी-बारी से प्रत्येक जोन दो ही रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर बनते हैं जोकि दो रोटरी वर्षो के लिए चुने जाते हैं। फिलहाल इस सीट पर रोटरी वर्ष 2019-21 के लिए जोन 4 से Dr. Bhart Pandey और दूसरे जोन से कमल सिंघवी विराजमान हैं जिन दोनों का कार्यकाल आगामी 30 जून, 2021 को समाप्त हो रहा है। वहीं अगले रोटरी वर्ष 2021-23 के लिए रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर के लिए महेश कोटबागी और ए.एस. वेंकेटेश उर्फ वेंकी चयनित हैं। रोटरी डिस्ट्रिक-3011 जोन 4 के रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर के अधीन होता है।
फिलहाल जिस नोमेटिंग कमेटी का गठन होना है वो रोटरी वर्ष 2023-25 के रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर पद के लिए है, जिसके लिए नोमेटिंग कमेटी मेंबर के चुने जाने की प्रक्रिया चल रही हैं। जिसके लिए रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से पीडीजी विनय भाटिया का नाम आज घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर यानि RID पद के चुनावों के लिए एक नॉमेटिंग कमेटी बनाई जाती हैं, जिसके लिए प्रत्येक रोटरी डिस्ट्रिक से एक पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर यानि पीडीजी नॉमिनेट होता है। अगर इसके लिए ज्यादा पीडीजी उम्मीदवार होते हैं तो फिर इसके लिए चुनाव होते हैं जिसमें रोटरी क्लब के प्रधान वोटिंग करते हैं।

रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर के मुख्यत: दावेदार:-
रोटरी वर्ष 2023-25 के रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर पद के लिए जोन-4 से फिलहाल जिन दावेदारों के नाम फिलहाल सामने आ रहे हैं उनमें रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से पीडीजी विनोद बंसल सीए, पीडीजी रंजन ढींगड़ा, पीडीजी दीपक कपूर, रोटरी डिस्ट्रिक-3012 से पीडीजी रमेश अग्रवाल और मुम्बई से पीडीजी राजू सुब्रहमणयम आदि के नाम शामिल हैं।
-क्रमश:

अब देखना यह भी है कि क्या पीडीजी दीपक तलवार डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव राय मेहरा द्वारा उन्हें नोमेटिंग कमेटी मेंबर चुने जाने के लिए डिस्क्वालीफाईड/अयोग्य करार किए जाने के बाद क्या रोटरी इंटरनेशनल में इसकी शिकायत करते हैं या नहीं?

नोट:- अगर कोई रोटरी क्लब अपने क्लब के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पब्लिक इमेज के लिए मैट्रो प्लस में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो वह हमारी मेल आईडी metroplus707@gmail.comऔर व्हट्सअप नंबर 9811165707 पर भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *