रोटरी फाऊंडेशन बॉल में क्लब के प्रधानों ने रैंप पर बिखेरे अपनी कला के जलवे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
गुरूग्राम/फरीदाबाद,14 दिसम्बर: रोटरी क्लबों के प्रधानों ने जैसे ही रंग-बिरंगी मनमोहक लाईटों की चकाचौंध के बीच रैंप पर अलग-अलग प्रदेशों की पारम्परिक वेशभूषा में कैट वॉक करने के बाद एक साथ मंच पर अपनी सामूहिक परर्फोमेंस दी तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मौका था रोटरी डिस्ट्रिक-3011 द्वारा आयोजित रोटरी फाऊंडेशन बॉल का। रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर रवि चौधरी द्वारा गुरूग्राम के पांच सितारा होटल लीला में रोटरी फाऊंडेशन के लिए फंड रेजिंग को लेकर आयोजित किए गई इस रोटरी फाऊंडेशन बॉल समारोह में रोटरी इंटरनेशनल के डॉयरेक्टर सी.भास्कर ने चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की जबकि पीआरआईडी सुशील गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर रवि चौधरी द्वारा आयोजित किए गए इस रोटरी फाऊंडेशन बॉल समारोह में डिस्ट्रिक रोटरी के कई सीनियर रोटेरियंस ने दिल खोलकर रोटरी फाऊंडेशन के लिए हजारों डालर दिए। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सी.भास्कर द्वारा रोटरी फाऊंडेशन में अलग-अलग केटेगरी में 25 हजार या इससे ज्यादा डॉलर का अपना योगदान देने वाले रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के विजय जिंदल, पीडीजी सुरेश जैन, नवदीप चावला, मुकेश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंघल जबकि 10 हजार या इससे ज्यादा डॉलर देने वालों में पीडीई विनय भाटिया, सतीश गोंसाई, के.सी.लखानी, डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी, अमित जुनेजा, अनिल बहल, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सारिका यादव, प्रवीण जैन, अजय सिंघानियां आदि दानकर्ता रोटेरियंस को सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनकी हौंसलाअफजाईं की गई।
समारोह में बेस्ट असिस्टेंट गवर्नर का अवार्ड जोन-7 के एजी अजीत जालान तथा फरीदाबाद से जोन-12 के एजी डॉ.आर.एस. वर्मा को दिया गया।
इस अवसर पर पीआरआईडी सुशील गुप्ता, डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी, पीडीजी विनोद बंसल तथा पीडीजी डॉ०सुशील खुराना विशेष तौर पर मंच पर मौजूद थे। इस रोटरी फाऊंडेशन बॉल में डिस्ट्रिक गवर्नर (इलेक्ट) विनय भाटिया, डिस्ट्रिक गवर्नर (नॉमिनी) सुरेश भसीन, इाई पीडीजी डॉ०सुब्रह, अशोक कंटूर, ऋतु चौधरी, पुनीता भाटिया, ऋतु भसीन, के.सी.लखानी, नवदीप चावला, सतीश गोंसाई, रोटरी फाऊंडेशन के डिस्ट्रिक चेयरमैन विजय जिंदल आदि सीनियर रोटेरियंस भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पहली दीर्घा मेंं मौजूद थे।
इस रोटरी फाऊंडेशन बॉल की एक खास बात यह रही कि कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के अन्र्तगत मुकेश अग्रवाल, नरेश वर्मा, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, अजीत सिंह, सारिका यादव आदि विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रधानों ने सपत्नीक मंच पर बने रैंप पर अलग-अलग प्रदेशों की पारम्परिक वेशभूषा में कैट वॉक करते हुए अपनी शानदार परर्फोमेंस दी। अंत में जब सभी जोड़ों ने एकसाथ मंच पर अपनी सामूहिक परर्फोमेंस दी तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी ने बताया कि रोटरी फाऊंडेशन बॉल में जो पैसा एकत्रित होता है उसको ग्लोबल ग्रांट द्वारा अलग-अलग प्रोजेक्टों के माध्यम से समाजसेवा के काम में लाया जाता है।
इस रोटरी फाऊंडेशन बॉल में अनिल बहल, विशाल परनामी, नवीन गुप्ता, गौतम चौधरी, सतीश गुप्ता, अजय अदलक्खा, धर्म बरेजा, डॉ.सुमित वर्मा आदि विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रधान व प्रेजिडेंट इलेक्ट आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।

       Photography by Hemant Kumar 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *