रख-रखाव और सफेदी आदि के लिए संस्था को दिए 30 हजार रूपये
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 अक्टूबर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा आज डबुआ कालोनी स्थित वृद्धाश्रम तथा मुक बघिर विद्यालय में रह रहे बुर्जुगों व बच्चों को फल, नमकीन, बिस्कुट एवं खाने-पीने का अन्य सामान वितरित किया गया। एसोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ हेंडीकैप्ड द्वारा संचालित इस मूक बघिर विद्यालय में 18 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे तथा वृद्धाश्रम में 24 बुर्जुग महिलाएं व पुरूष रहकर अपना जीवनयापन कर रहे है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान महेंद्र सर्राफ और उनकी टीम ने इस वृद्धाश्रम के रख-रखाव और यहां सफेदी आदि कराने के लिए 30 हजार रूपये का चैक भी संस्था को भेंट किया। श्री सर्राफ का कहना था कि वे आगे भी यहां आकर इन बुर्जुगों एवं बच्चों की यथासंभव मदद करते रहेंगे और आगामी 2 नवम्बर को यहां रह रहे बुर्जुगों को ऊनी वस्त्र व शॉल आदि सर्दी के कपड़े भी वितरित करेंगे।
इस फल वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, प्रेजीडेंट इलेक्ट हरीश मित्तल, सुभाष जैन, सतीश गुप्ता, महेंद्र बब्बर, विवेक शर्मा, सुरेश अग्रवाल, सतीश फौगाट, मंजू सर्राफ, सरोज जैन, नेन्सी बब्बर, इंदू शर्मा, सुमन अग्रवाल, मोहित सर्राफ सहित संस्था प्रमोद आदि पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे। 20151002_10491120151002_104818
IMG-20151002-WA008720151002_10511420151002_104645
20151002_104203

20151002_104131

20151002_104020

20151002_104004

20151002_103933

20151002_103859

20151002_103842

20151002_104635

20151002_104818IMG-20151002-WA0108

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *