मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 अगस्त:
विधायक राजेश नागर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास गति पकड़ रहा है। कोरोना काल के कारण हमारे आपके बीच जो थोड़ी दूरी बनी थी, वो अब दूर हो रही है। श्री नागर तिलपत क्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे जिसे उन्होंने जनता से सीधी बातचीत कर जनता दरबार में बदल दिया।
श्री नागर ने कहा कि अभी तक अवैध कॉलोनियों में विकास का फंड लगाना मुमकिन नहीं होता था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सभी कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा के बाद अब सभी क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।
विधायक नागर ने कहा कि आपके क्षेत्र से 90 प्रतिशत वोट भाजपा को मिले थे। हम हमेशा ही आपके साथ थे और आपके साथ रहेंगे, मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखूंगा। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में मुख्य सीवर लाइन के साथ कॉलोनी की गलियों की लाइनों का जोडऩे का काम जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कहीं भी किसी के भी साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
श्री नागर ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए हम अलग से ग्रांट लाएंगे जिससे यहां पर सभी समस्याएं जल्द दूर होंगी। स्थानीय लोगों ने उन्हें कुछ सड़कों, सीवर और जल-जमाव की समस्याओं के बारे में बताया जिस पर उन्होंने मौके पर ही मौजूद बिजली, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, अवनीश शर्मा, युवा नेता अरविंद चंदीला, बिशन चाचा, पं. नारायण, डालचंद सागर, किशन सागर, वासुदेव भारद्वाज, महेश सूरदास कॉलोनी, चौधरी साहब, राजू रावत, देबू चौधरी, गोयल नेगी, भाई रिंकू, सतपाल, धर्मपाल उपाध्याय, चौ. महेश, चौ. मनवीर सिंह, चौ. रघुबीर सिंह, सुनील कुमार, चौ. समरपाल, मोहम्मद शहीद, कन्हैया त्रिपाठी, रामविलास, चौ. शीशपाल, देशराज, बाबूलाल, प्रेमपाल, सुरेश, सुदेश, रनबीर सिंह राणा, भोपाल सिंह, ज्ञान सिंह, चौधरी सतपाल, रिन्कू तोमर, ताराचन्द गौतम, बद्रीनाथ मिश्रा, दीपक भारद्वाज, योगेश, सुरेंद्र राजभर सूरदास, गोपाल गिरी, महेंद्र सिंह मेहरा, गोपाल सिंह, पूरन सिंह, बनवारी लाल, चौ. मुकेश, चौ. रामहंस, चौ. गजराज, चौ. टीकम सिंह, चौ. प्रेम सिंह, चौ. मोहित, वरुण, कैलाश यादव, जगदेव आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *