Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 अक्टूबर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। भाजपा ने नारा दिया कि एक देश एक कानून तो उस नारे को चरितार्थ करते हुए पार्टी ने धारा 370 को समाप्त कर किया। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज देश को एकता में सबसे बड़ी बाधक धारा 370 को हटाने का विरोध करने वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है कि वह जनता के बीच जाकर उनको वोट मांग सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हो या फिर पड़ोसी देश के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक जैसी बड़ी कार्रवाई केवल नरेन्द्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व ही कर सकता है। इस बात को अपने आप को सुप्रीम पावर समझने वाले अमेरिका जैसे देश ने भी नरेन्द्र मोदी का रेड कॉरपेट स्वागत कर माना है जोकि इस देश की जनता के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने फरीदाबाद क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के बाद फिर से माननीय मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश में दोबारा से बनने जा रही है। अब यह देखना रोचक होगा कि आप कितनी ताकत से इस सरकार में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हो। नरेन्द्र गुप्ता अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत आज सैक्टर-17, सैक्टर-9, सैक्टर-11, इंदिरा नगर, सैक्टर-86, सैक्टर-7, भारत कॉलोनी, तक्षशिला पार्क सैक्टर-7 अशोक वाटिका, सैक्टर-7 ई ब्लॉक, सैक्टर-12, सैक्टर-16 तथा ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मौहल्ला में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी शासन को देखने के बाद उनके यह समझ में आ रहा है कि पिछली सरकारें उनको किस प्रकार से वेवकूफ बना रहीं थीं।
इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता के साथ चल रहे जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर भाजपा ने न केवल पार्टी के आम कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया है बल्कि यह आमजन के लिए भी बड़ी बात है कि भाजपा आप लोगों के बीच के नरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर आपकी सेवा का मौका दे रही है। गोपाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी का सहयोग नरेन्द्र गुप्ता को मिल रहा है उसके बाद यह साफ हो गया है कि नरेन्द्र गुप्ता पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीत कर विधानसभा में फरीदाबाद 89 क्षेत्र का विकास कराएंगें।
इस जनसम्पर्क अभियान की सबसे रोचक बात यह रही कि आज के जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने नरेन्द्र गुप्ता के स्वागत के लिए स्टॉल लगाए हुए थे। जहां पर कहीं मिठाई, कहीं फल और कहीं अन्य खाने पीने का सामान बांट कर लोग नरेन्द्र गुप्ता के अपने बीच आने की खुशी जाहिर कर रहे थे।
इस मौके पर उनके साथ प्रमोद गुप्ता, जे.पी. गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता, मूलचंद मित्तल, अधिवक्ता एन.के.गर्ग, मनमोहन गुप्ता, वजीर सिंह डागर, पार्षद धर्मपाल, पारस प्रधान, राकेश अजरौंदा, पार्षद छत्तरपाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विभिन्न संगठनों ने दिया खुलकर समर्थन:-
नरेन्द्र गुप्ता के समर्थन में अब विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक व धार्मिक संगठन खुलकर समर्थन में आने लगे हैं। ओल्ड फरीदाबाद की अग्रवाल सभा ने पगड़ी बांधकर नरेन्द्र गुप्ता का समर्थन करते हुए उनको वोट के साथ-साथ हर तरह के सहयोग की बात कहीं। जिस पर नरेन्द्र गुप्ता ने उनको विश्वास दिलाया कि वह समाज की बंधी पगड़ी का पूरा सम्मान रखेगें। इसी प्रकार फतेहपुरिया संगठन तथा आल इंडिया कुलश्रेष्ठ सभा ने भी नरेन्द्र गुप्ता को खुला समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी संस्था का हर एक सदस्य अब नरेन्द्र गुप्ता का न केवल समर्थन करता है बल्कि उनका प्रचार भी करेगा। इसके साथ ही विभिन्न सैक्टरों की आर.डब्ल्यू.ए. ने अलग-अलग बैठक व सम्मान समारोह आयोजित कर नरेन्द्र गुप्ता का खुला समर्थन करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री करेंगें नरेन्द्र गुप्ता के समर्थन में जनसभा:-
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार शाम 6 बजे अनाज मंडी सैक्टर-16 में फरीदबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगें। आज विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान नरेन्द्र गुप्ता ने लोगों को मुख्यमंत्री की इस जनसभा का न्यौता दिया तथा उनका आह्वान किया कि इस जनसभा में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह विश्वास दिलाने का काम करें कि जो विश्वास उन्होंने टिकट देकर नरेन्द्र गुप्ता पर किया है। वह नरेन्द्र गुप्ता पर नहीं बल्कि इस फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र की जनता पर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *