मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 फरवरी:
जिले के तेजतर्रार उपायुक्त यशपाल यादव की शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती रूचि का ही परिणाम होगा कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बड़े-बड़े प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लास रूम में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसके लिए DC यशपाल यादव के प्रयासों से NTPC फरीदाबाद जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों व राजकीय उच्च विद्यालयों में 40 स्मार्ट क्लास रूप स्थापित करेगी। इन स्मार्ट क्लास रूम में प्रोजेक्टर के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को डिजिटल एजूकेशनल कंटेंट स्टडी मैटिरियल उपलब्ध कराया जाएगा। इस मामले में जिला उपायुक्त यशपाल यादव का NTPC के GM दीपक पतांकर के साथ आज MOU भी साईन हो गया है। हरियाणा राज्य शिक्षा बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व NTPC मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।
उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि इस MOU के तहत NTPC द्वारा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों व राजकीय उच्च विद्यालयों में 40 स्मार्ट क्लास रूप स्थापित किए जाएंगे। इन स्मार्ट क्लास रूम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को डिजिटल एजूकेशनल कंटेंट स्टडी मैटिरियल उपलब्ध कराया जाएगा। इस शिक्षण सत्र में बोर्ड कक्षाओं तथा आगामी शिक्षण सत्र में कक्षा 6वीं से 12वीं तक बच्चों को डिजिटल स्टडी मैटिरियल उपलब्ध कराया जाएगा। इसका बड़ा फायदा यह भी होगा कि बच्चों को हरियाणा के बेस्ट टीचर्स द्वारा तैयार स्टडी मैटिरियल आसानी से उपलब्ध होगा तथा वे इसके नोट्स भी तैयार कर सकेंगे। जिन स्कूलों में किसी विषय के अध्यापक या प्राध्यापक का पद रिक्त है, तो ऐसी कक्षाओं के बच्चों को तैयारी करने में परेशानी नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि अभी भी बच्चों को यू-ट्यूब चैनल शिक्षित हरियाणा के माध्यम से स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है, जल्द ही इसकी वेबसाइट भी बनाई जाएगी तथा सभी कक्षाओं का स्ट्डी मैटेरियल उस पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का बेहतर परिणाम लाने के लिए जिले के 47 अधिकारियों को दो-दो स्कूल अलॉट किए गए हैं, जहां जाकर वे बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हैं तथा जो संभव हो, उन्हें मदद उपलब्ध करवाते हैं। इसकी रिपार्ट बाद में वे उन्हें भी करते हैं। इसी प्रकार ABRC, BRP व डाईट से करीब 35 व्यक्तियों के स्टॉफ की भी डयूटी लगाई गई है, जो करीब 200-200 बच्चों की व्यक्तिगत तौर पर मिलकर परीक्षा तैयारी करवाने या फिर कंटेंट उपलब्ध करवाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो स्कूल इस बार परीक्षा परिणाम बेहतर लाएंगे, उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अतुल सहगल ने बताया कि बच्चों को Online स्टडी मैटिरियल से काफी लाभ मिल रहा है। बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विडियो उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनकी मदद से उन्हें नोट्स बनाने में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर NTPC की AGM प्रेमलता, CMGGA कार्यक्रम टीम की सदस्य नेहा सहित NTPC का स्टॉफ भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *