मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर:
समाचार पत्रों में रिलांयस जियो कम्पनी का टॉवर लगाने का विज्ञापन दे लोगों को अपने झांसे मे लेकर धोखाधड़ी से रकम हासिल करने वाले गिरोह को फरीदाबाद पुलिस की थाना साइबर अपराध की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीडि़त दरबारी लाल निवासी सैक्टर-3 से इसी तरह झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 30,800/-रूपये धोखाधड़ी से हासिल कर लिए थे।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि आरोपी विभिन्न समाचार पत्रों मे रिलांयस जियो कम्पनी का 4जी-5जी टावर लगाने का विज्ञापन देते थे, जिसमें वह एडवांस 90 लाख व प्रतिमाह 80 हजार रुपए किराया व टॉवर लगवाने वाले व्यक्ति के परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी देने व एक मोटरसाइकिल देने दावा करते थे। विज्ञापन पढ़कर अपने प्लाट/घरों की छत पर टॉवर लगवाने के इच्छुक लोग उनके दिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करते थे। आरोपीे टेलीकाम मिनिस्ट्री से एनओसी, जीएसटी, सैंक्शन लैटर वगैरह के नाम पर लोगों से अपने अकांउट मे पैसे हासिल कर लेते थे और उनसे तब तक भिन्न-भिन्न बातों का झांसा देकर पैसे ऐठते रहते, जब तक वह व्यक्ति उनकी चाल बारे समझ नही जाता।
उन्होंने बताया कि इसी तरह आरोपियों ने अपने आप को रिलांयस जियो टेलीकाम कम्पनी का अफसर बनकर पीडि़त दरबारी लाल को अपने झांसे मे लिया और उससे धोखाधड़ी से 30,800/- रूपये हासिल कर लिए। जब पीडि़त को उनके द्वारा की जा रही जालसाजी बारे शक हुआ तो उसने टेलीकाम कम्पनी को सम्पर्क किया, जहां से उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता दरबारी लाल ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में की जिस पर थाना साइबर अपराधमें मुकदमा नंबर 02 दिनांक 14 अक्टूबर को धारा 406, 419, 420ए467, 468, 471, 120बी के तहत अंकित किया गया।
पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त डीसीपी क्राईम मुकेश मल्होत्रा के दिशा-निर्देश पर एसीपी क्राईम अनिल यादव की देखरेख मे प्रबंधक /निरीक्षक बसन्त कुमार थाना साईबर अपराध के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी उप-निरीक्षक कैलाश चन्द्र व सहायक उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुुमार, एएसआई प्रमोद, वीरपाल, दिनेश, चरन, मोनू, सिपाही अमित व सुमित की एक टीम का गठन किया गया। उपरोक्त साईबर टीम ने साईबर तकनीक का प्रयोग करके निम्नलिखित 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

  1. तरूण पुत्र कल्याण सिंह निवासी माडल टाउन एक्सटैन्शन, हिसार वर्तमान पता नाथुपुर, बल्लबगढ, फरीदाबाद
  2. नवीन कुमार पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी गांव रामलवास जिला दादरी वर्तमान पता नाथुपुर, बल्लबगढ, फरीदाबाद
  3. दीपक पुत्र पारस प्रसाद निवासी मकान नंबर 191 दयानन्द कालोनी माडल टाउन, हिसारए हाल नाथुपुर बल्लबगढ, फरीदाबाद
  4. आशीष पुत्र सुरेश निवासी तुकमीरपुर दिल्ली-94
  5. विनीत उर्फ राजू उर्फ राहुल पुत्र मामचन्द निवासी गांव टिकोला कलां, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड।
  6. अमित पुत्र गुलाबचन्द निवासी टिकौला कलां, जिला हरिद्वार उत्तराखंड।
    आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, 9 अदद् मोबाइल फोन, 28 हजार रुपए नगद, सिम कार्ड वा एटीएम कार्ड बरामद किए गए। आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *