मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जून: सुप्रीम कोर्ट द्वारा खोरी गांव में अवैध कब्जे हटाने को लेकर आज फरीदाबाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज करते हुए DCP NIT डॉ. अंशु सिंगला के मार्गदर्शन मे एक फ्लैग मार्च निकाला। ध्सान रहे कि जैसे-जैसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा खोरी मामले में दिया गया 6 महीने का समय समाप्त होता जा रहा है, वैसे-वैसे पुलिस ने खोरी को कब्जामुक्त करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है।
इस प्रक्रिया में फरीदाबाद पुलिस आज खोरी गांव पहुंची और अतिक्रमणकारियों के उपद्रव से निपटने तथा अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च के दौरान 3 DCP सहित 14 ACP एवं 50 इंस्पेक्टर, 100 सब-इंस्पेक्टर के अलावा पुलिस फोर्स के लगभग 3000 जवान मौजूद थे।
बता दें कि पिछले दिनों खोरी गांव में अतिक्रमणकारियों द्वारा कानून व्यवस्था भंग करने की योजना बनाने को लेकर एक सभा आयोजित की गई थी। इस पर पुलिस टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनको जेल भी भेजा था।
DCP NIT ने डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस का ध्येय है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग ना हो। जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वह अतिक्रमण माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एमसीएफ द्वारा तोड़ा जाएगा। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा MCF को उचित सुरक्षा मुहैया कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी के द्वारा बाधा उत्पन्न ना की जाए। अगर ऐसा होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *