मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 27 जनवरी: भारत देश में 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद नहीं होगा। सोशल मीडिया में इस तरह की खबर के सामने आने के बाद PIB ने इसका खंडन किया है।
PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर चली एक खबर में दावा किया जा रहा है कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च-2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे। यह दावा फर्जी है और RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
दरअसल, मैंगलोर में हुई RBI की बैठक में रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा था कि साफ -सुधरे नोटों को ही सर्कुलेशन में रखे। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है, इसलिए लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं। इस बयान को मीडिया ने गलत तरीके से समझा। अब यह स्पष्ट हो गया है कि देश में किसी भी तरह के नोट वापस नहीं लिए जाएंगे।

Previous PostFPSC की AGM में सरकार के फैसलों का स्वागत करते हुए लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले।
Next Postगणतंत्र दिवस समारोह में SDM अपराजिता देखे कहां-कहां मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी
Related articles
MCF में कल का धरना स्थगित, कर्मचारियों की मांगे माने जाने पर फैडरेशन ने जताया निगमायुक्त और AMC का आभार!
Mar 04, 2021