Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जून:
एनएसयूआई का संघर्ष रंग लाया है पिछले काफी समय से छात्र संगठन सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए संर्घष कर रहे थे। जिसके चलते छात्र संगठन ने प्रदेश व जिलास्तर पर कई बार धरना प्रर्दशन किए। हरियाणा सरकार ने छात्रों के भविष्य को लेकर फाईनल ईयर व री अपीयर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से फाईनल ईयर व रीअपेयर के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ रही है। छांत्रो ने एनएसयूआई का दिल से धन्यवाद किया है कि यदि वह समय रहते छात्रों की आवाज नहीं उठाती तो सरकार को जागना असंभव था।
गौरतलब रहे कि एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना के नेतृत्व में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दर्जन भर छात्रों ने फाईनल ईयर व री अपीयर के छात्रों को प्रमोट करने के लिए जेसी बॉस विश्वविद्यालय पर थालियां बजाकर प्रदर्शन किया था। छात्र संघठन ने विश्वविद्यालय के गेट पर घंटो तक नारेबाजी की और विश्वविद्यालय के डीन को ज्ञापन सौंपा था। इस समाचार पर एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष विकास फागना ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती आई है आज उसी के चलते हरियाणा सरकार ने छात्रों की मांग को मंजूर कर प्रमोट करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *