मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,3 दिसम्बर:
नगर निगम फरीदाबाद क्षेत्र के रैन बसेरा अब पूर्ण रुप से कोरोना मानकों के अनुरुप होगें, जहां पर रात को रूकने वालों के लिए सैनेटाईजर तथा मॉस्क उपलब्ध होगें। वहीं इन रैन बसेरों को नियमित रुप से सैनेटाईजड भी किया जाएगा। इस संदर्भ मे आज निगम आयुक्त डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आयुक्त डा. गर्ग न ेरैन बसेरों को लेकर अधिकारियों की डयूटी तय की।
उल्लेखनीय है कि सर्दी के मौसम को देखते नगर निगम आयुक्त डॉ० यश गर्ग ने निगम क्षेत्र के रैन बसेरों को दुरुस्त करने के लिए आज एक बैठक बुलाई जिसमें निगम के मुख्य अभियंता वीके कर्दम, ओल्ड फरीदाबाद की संयुक्त आयुक्त अल्का चौधरी, बल्लभगढ़ के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, एनआईटी के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान, कार्यकारी अभियंता विवेक गिल, ओपी कर्दम, जीपी वधवा तथा सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी द्वारिका प्रसाद प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा निगम क्षेत्र में कुल 8 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई हैं, जिनमें रेडक्रास भवन सेक्टर-12, नशामुक्ति केन्द्र सेक्टर-14, एनआईटी बस स्टैड के पास स्थित धोबी घाट परिसर, न्यू जनता कालोनी एनआईट. फरीदाबाद, डबुआ नई सब्जी मंडी के पास स्थित नलकूप परिसर, डेल्टन केबल कम्पनी लि. सेक्टर-16ए जलघर के पास, ओल्ड फ्लाईओवर के नीचे पोटा केबिन, बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के नीचे स्थित रैन बसैरे शामिल हैं।
डा. गर्ग ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर कार्यकारी अभियंता अगले एक सप्ताह में अपने अपने क्षेत्र के सभी रैन बसेरों को हर प्रकार से दुरुस्त कराए, हर रेनबसेरा पर होर्डिंग लगे हों जिन पर कार्यकारी अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता के मोबाईल नम्बर अंकित हों। यही नहीं बेघरों को रैन बसेरा ढूंढने में कोई परेशानी न हों, इस कारण हर प्रमुख चौराहे व रोड पर रैन बसेरा तक पहुंचने के लिए मार्गसूचक लगाएं जाएं।
डा. गर्ग ने कहा कि प्रत्येक कार्यकारी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के रैन बसेरों में मॉस्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध कराएं, तथा इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि हर सप्ताह रैन बसेरों को स्नैटाईजड कराया जाए। साथ ही मंडल तीन के कार्यकारी अभियंता को निर्देश जारी भी किए गए कि वह सबंधित ठेकेदार से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करें कि आगामी 15 दिसम्बर तक हर रैन बसेरा में बैड उपलब्ध हो जाएं।
निगमायुक्त ने कहा कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर रैन बसेरा में फॉयर फाईटिंग इक्युपमेंट भी उपलब्ध कराए जाएं।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक संयुक्त आयुक्त तथा कार्यकारी अभियंता समय-समय पर इन रैन बसेरों का दौरा कर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर कोई कमी नहीं हैं। इस काम में किसी प्रकार की लापहरवाही न हो इसके लिए निगमायुक्त ने हर सप्ताह की रपट भी उनको देने के निर्देश इस बैठक में दिए हैं।
यही नहीं निगमायुक्त ने यह भी साफ कर दिया कि संबंधित सहायक व कनिष्ठ अभियंता रोजाना इन रैन बसेरों का दौरा करेंगें तथा इसकी रपट सबंधित कार्यकारी अभियंता को देगें।
डा. गर्ग ने कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह सचिव रेडक्रास सोसायटी से मिलकर रेनबसेरों में सुबह के नाश्ते का इंतजाम कराएं और यदि इसमें परेशानी हो तो अपने स्तर पर यह व्यवस्था की जाए।
कोरोना के संक्रमण के चलते डा. गर्ग ने निर्देश दिए कि हर रेन बसेरे में प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध हो, और प्रत्येक कार्यकारी अभियंता जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करें की सप्ताह में कम से कम एक बार यहां पर रहने वालों के स्वास्थ्य की जांच जरूर हो।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए निगमायुक्त डा. गर्ग ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि रैन बसेरों में रहने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, उनके अनुसार अधिकारियों को निर्देश देने के साथ-साथ वह स्वयं भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगें। उनके अनुसार उनका यह प्रयास है कि इन रैन बसेरों में रहने वालों को अन्य बीमारियों के साथ-साथ कोरोना से भी डर न हो इस कारण उन्होंने रैन बसेरों के नियमित सैनेटाईजेंशन पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *