मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 नवंबर:
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने आज DCP Hq. अर्पित जैन, ACP आदर्शदीप सिंह, ACP Crime – SIT प्रमुख अनिल यादव, ACP राजीव कुमार व क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अनिल कुमार के साथ बैठक कर निकिता मर्डर केस में तफ्तीश के हर पहलु की बारीकियों से समीक्षा की।
बता दें कि निकिता मर्डर केस में 5 सदस्यीय SIT टीम गठित की गई थी जिसका इंचार्ज ACP क्राइम-अनिल यादव को बनाया गया था। इस केस में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए केस के हर पहलू (वैज्ञानिक, तकनीकी, व पुख्ता सबूत और गवाहों) पर गहराई से समीक्षा की गई। इस मीटिंग में SIT अधिकारियों के साथ-साथ अनुभवी जांच अधिकारी भी मौजूद थे जिनसे केस के अहम् पहलुओं पर चर्चा की गई।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस का हर संभव प्रयास है कि निकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और निकिता को इन्साफ दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही SIT द्वारा तफ्तीश पूरी करके इसका चालान गुरुवार तक कोर्ट में दाखिल करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *