Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 30 जुलाई: प्रदूषण और गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ स्तर को झेल रहे फरीदाबाद वासियों के लिए सावन का महीना ना केवल भीषण गर्मी से राहत लेकर आया बल्कि शहरवासियों को प्रदूषण से भी बहुत राहत मिली। इस बार फरीदाबाद के निवासियों और यहां के जन-प्रतिनिधियों ने अपने आपसे संकल्प कर रखा था कि वर्षा ऋतु में शहरभर में वृक्षारोपण करके अपने और अपनी आने वाली नस्लों के लिए प्रदूषण रहित वातावरण की तरफ एक ईमानदार पहल की जाएगी। इसी दिशा में सभी अपने स्तर पर जोरदार प्रयास कर रहे हैं।
शहर में अभी कुछ ही समय पहले गठित हुई स्वयंसेवी संस्था पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम (PRPF) ने भी इस दिशा में अपना योगदान देने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया। एनआईटी के 2-3 नंबर चौक के सामने खाली पड़े मैदान में संस्था ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने भी भाग लेकर सबका उत्साहवर्धन किया। श्रीमति सीमा त्रिखा ने भी अपने हाथों से वृक्षारोपण किया।
संस्था के प्रधान एसके सचदेवा ने बताया कि पिछले दिनों निगम कमिश्नर श्रीमति अनीता यादव से मुलाकात के दौरान इस विषय में बात हुई थी और उन्होंने ही संस्था का मार्गदर्शन किया था कि किस स्थान पर वृक्षारोपण की आवश्यकता है। इस अवसर पर मेयर श्रीमति सुमन बाला ने भी बड़-चढ़कर भाग लिया।
सचदेवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मैन्यूफक्चर्स ऑर्गनाईजेशन के सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया। सचदेवा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 250 पेड़ लगाए गए। इसमें मुख्य रूप से छायादार पेड़ जैसे नीम, पीपल, अर्जुन आदि लगाए गए।
इस कार्यक्रम में मुकेश गंभीर, कपिल मलिक, श्याम सुंदर कपूर, जीतेंदरपाल शाह आदि भाग लेने वाले प्रमुख थे। आसपास रहने वाले नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में हाथ बंटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *