मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 मई:
सरकारी सेवा में रहते हुए कर्मचारी व अधिकारी जिस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं उसी क्रम में सेवानिवृत्त
होने के बाद भी उन्हें सहयोगी के रुप में कार्य करना चाहिए। यही अपेक्षा सेवानिवृति व्यक्ति से होती है कि सेवानिवृत्ति के बाद व्यक्ति अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण रूप से करने के साथ ही सरकारी सेवा के अपने साथियों की मदद करता रहता है। उक्त विचार डिप्टी डिटिस्ट्रक अटार्नी के पद से 41 वर्ष की सेवा के
उपरांत सेवानिवृत हुए नरेश कुमार राठी के विदाई समारोह को बतौर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक अटार्नी धर्मेन्द्र राणा ने व्यक्त किए। इस मौके पर स्टॉफ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने
सोशल डिस्टिसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया और श्री राठौर के स्वस्थ व सुखद जीवन की मंगलकामना की।
इस मौके पर
सेवानिवृत अधिकारी को स्मृतिचिंह, अंग वस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डिप्टी डिटिस्ट्रक अटार्नी अजय चौहान, बीएल सोनी, एसएन बाली, जगमेन्दर, आकाश व सुनील परमार तथा एडीए नवीन, प्रगति दहिया, कुनाल, प्रवेश बागड़ी, दीप्ति, पूर्व एसडीएम प्रताप सिंह, मदन लाल, जगवीर, जिला
रेडक्राॅस सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी तथा क्लर्क अनंगपाल समेत डीडीए का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *