फरीदाबाद से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 सितंबर: हाइकोर्ट के आदेशों पर अमल करते हुए फरीदाबाद नगर निगम ने आज एक बार फिर शहर के 9 निजी प्ले स्कूलों को सील कर दिया है। नगर निगम ने यह कार्यवाही ओल्ड फरीदाबाद जोन में अवैध रूप से खुले निजी प्ले स्कूलों पर की है।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेशों पर नगर निगम इससे पहले भी 5 निजी प्ले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सील कर चुका है। नगर निगम ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-10 के 9, सेक्टर-15A, अजरौंदा के दो तथा सेक्टर-11 का एक प्ले स्कूल है।
जिन प्ले स्कूलों को सील किया है उनमें निम्नलिखित प्ले स्कूल शामिल हैं।
1. Euro Kids, सेक्टर-15ए, अजरौंदा
2. Future Child, सेक्टर-15ए, अजरौंदा
3. Cradle to Crayons, 269, ग्राउंड फ्लोर, सेक्टर-10
4. St. Judges Nuresey, मकान न. 448, सेक्टर-10
5. Little Wonder, F-50, सेक्टर-10
6. Little Acorns Play School, J-58, सेक्टर-10 DLF
7. Shemrock Maharaja-1, J-157, सेक्टर-10
8. Tender Kids Play School, J-54, सेक्टर-10 DLF
9. Bal Basera, D-50, सेक्टर-11

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *