मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
गाजियाबाद/नई दिल्ली,5 दिसम्बर: रचनात्मक संकल्प नामक ब्लॉग के कर्ताधर्ता मुकेश मिश्रा का निधन हो गया है। वे कोरोना से पीडि़त थे तथा उनको 19 नवम्बर को प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था लेकिन वे बच नहीं सके। वे कोरोना से अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते आखिरकार 20 नवम्बर को मौत के आगोश में चले गए।
मुकेश मिश्रा के निधन पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-3011 व 3012 के कई नामी-गिरामी रोटेरियंस ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
काबिलेगौर रहे कि मुकेश मिश्रा ने सन् 2008 से रचनात्मक संकल्प नामक अपने ब्लॉग की शुरूआत की थी जिसमें वे अपने ब्लॉग के माध्यम से रोटरी इंटरनेशनल, लायंस इंटरनेशनल, चार्टड एकाऊटेंट्स आदि एनजीओ/संस्थाओं की खबरों को वायरल करते थे। उनका अंतिम ब्लॉग 3 नवम्बर, 2020 को प्रसारित हुआ था।

रचनात्मक संकल्प ब्लॉग के कर्ताधर्ता मुकेश मिश्रा का कोरोना से निधन।
Previous Postभ्रष्ट्राचार: 10 लाख रिश्वत लेते भाजपा पार्षद रंगे हाथों गिरफ्तार, CBI पर मामला छुपाने का आरोप, BJP ने की कार्यवाही!
Next PostRotary Club Faridabad Central द्वारा दिव्यांग बच्चे को व्हीलचेयर व वॉकर प्रदान किये गए