मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर:
फरीदाबाद एवं पलवल के सभी 20 रोटरी क्लबों द्वारा “TOGETHER WE CAN AND WE WILL MAKE THE CHANGE” भावना के साथ सामूहिक रूप से अपने सदस्यों के लाभार्थ एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सभी के लिए सुबह के स्वादिष्ट नाश्ते बाद आयोजित इस कार्यक्रम में अंतर्रष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ. शंकर गोयनका द्वारा जीवन मे खुश रहने की महत्ता बताने के साथ-साथ एक सुखद जीवन जीने के नुस्खे भी विस्तार से बताए गए। डॉ. गोयनका द्वारा आज के माहौल के मद्देनजर रिश्तों में पैदा हुई परेशानियों को दूर करने के उपाय बताने के साथ ही अपने बच्चों के प्रति व्यवहार में सुधार करके उनमें सकारात्मक परिणामों को पाने का भी तरीका बताया।
लोगों में आजकल बहुतायत में देखी जाने वाली घुटनों की बीमारियों से बचाव हेतु वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुनील रैना ने भी उपयोगी जानकारी दी। डॉ० रैना ने विशेष रूप से सलाह दी कि घुटनों की कोई भी एक्सरसाइज बिना किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख के ना करें अन्यथा ये हानिकारक हो सकता है।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी DCP एनआईटी डॉ० अर्पित जैन उपस्थित थे। डॉ० जैन ने रोटरी द्वारा किये जा रहे मानव सेवा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सेमिनार के आयोजन को भी एक सार्थक कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गए। मंच संचालन एजी संदीप सिंघल तथा डॉ.सुमित वर्मा ने किया। इस अवसर पर एक लक्की ड्रा भी निकाला गया जोकि रोटरी क्लब मिड टाऊन के मनोज गोयल का निकला। मनोज को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एवं वरिष्ठ रोटेरियन डॉ० आरएस वर्मा को भी कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सेमिनार के आयोजन का एक उद्देश्य फरीदाबाद क्षेत्र के सभी क्लबों में आपसी तालमेल बढ़ाने का प्रयास करना था। आयोजकों के अनुसार भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम प्रति माह आयोजित किये जाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक रोटरी से जे.पी. मल्होत्रा, राजेश मेंदीरत्ता, एजी प्रेम अमर, संदीप सिंघल, गौतम चौधरी, डीजीएनडी के संभावित उम्मीदवार महेश त्रिखा व अजीत जालान, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, प्रधान अनुज सिंघल, सचिव अतुल सर्राफ, कोषाध्यक्ष एचके गोयल, मनीता सिंगला, एचएच भूटानी, धीरज भूटानी, अमरजीत लांबा, नरेश शर्मा सहित इस कार्यक्रम के आयेाजन में अपना आर्थिक योगदान देने वाले फरीदाबाद एवं पलवल के सभी 20 रोटरी क्लबों के प्रधान और उनके पदाधिकारी और काफी संख्या में रोटेरियन मौजूद थे।


अंतर्रष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ. शंकर गोयनका

वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुनील रैना

मुख्य अतिथि DCP एनआईटी डॉ० अर्पित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *