Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 30 जनवरी:
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कल रविवार सुबह 11.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बल्लभगढ़ सैक्टर-61 में पार्किंग स्थल के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में चल रहे विकास कार्य में कोई कमी ना आए इसके लिए वे स्वयं चले हुए कार्यों को देखने के लिए खुद आए हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सैक्टर-2 में उन्होंने सड़कों के कार्य का शिलान्यास किया था जिन्हें देखने के लिए वह सैक्टर-2 पहुंचे हैं यहां पर सड़कों के कार्य के अलावा सैक्टरों से होकर गुजर रही माइनर का भी निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि शहर में विकास कार्यों में गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए निरीक्षण जरूरी है। यह माइनर आरएमसी से पक्की कराई जा रही है।
इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने बताया कि रविवार 31 जनवरी को सुबह 11.00 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ मिलकर बल्लभगढ़ सैक्टर-61 में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग स्थल का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया की यह करीब 14 करोड़ की लागत से किए जाने वाले कार्य का मुहूर्त होगा।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बनने से शहर को फायदा पहुंचेगा। शहर में बड़े ट्रकों को खड़े करने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा। जिससे शहर में जाम की स्थिति नहीं रहेगी उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में एससीओ भी बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर पर मिलेंगे।
इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, बृजलाल शर्मा, लखन बैनीवाल, के.एल. वशिष्ठ सहित सैक्टरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *