नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,30 सितंबर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन द्वारा सैक्टर-19 स्थित आर्य समाज मंदिर में सिलाई मशीनें बांटी गई। मंदिर में चल रहे सिलाई सैंटर में प्रशिक्षण पूरा कर चुकी गरीब परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोटरी क्लब के प्रधान सरदार रो० जितेन्द्र छाबड़ा द्वारा सैंटर की 10 लड़कियों को फिलहाल सिंगर कंपनी की मशीनें दी गई हैं। रो० छाबड़ा ने बताया कि आगे भी 10 मशीनें और भी दी जाएंगी। इस अवसर पर जेपी मल्होत्रा, पीजीएस सरना, अमरजीत सिंह लांबा, एचएस मलिक, सुनील गुप्ता, जीपीएस चोपड़ा तथा मनोहर पनियानी आदि वरिष्ठ रोटेरियन भी उनके साथ सिलाई मशीन वितरण समारोह में मौजूद थे।
इसके अलावा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन ने असहाय व मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए काम कर रही ‘प्रभात एन एवेनिकÓ नामक संस्था को बच्चों की सहायतार्थ 26,250/-रूपये का चैक भी भेंट किया। रो० छाबड़ा ने बताया कि उनका क्लब आगे भी उक्त संस्था की आर्थिक मदद करता रहेगा। उन्होंने बताया कि उनका क्लब गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार 2 अक्टूबर एक रक्तदान शिविर लगाने जा रहा है तथा 3 अक्टूबर को सैक्टर-19 के सामुदायिक सैंटर में वहां के वरिष्ठ नागरिकों को फर्नीचर भेंट करेगा।
IMG-20150929-WA0072

IMG-20150928-WA0025

IMG-20150928-WA0024

IMG-20150928-WA0023

IMG-20150929-WA0073

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *