मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 सितंबर:
नगर निगम कमिश्रर यशपाल यादव ने अब निगम के बकायेदारों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी। इस कड़ी में आज सुबह ही सुबह करीब 6 बजे निगम की हाऊस टैक्स रिकवरी टीम ने एनआईटी जोन-1 के अंर्तगत नामी-गिरामी नीलम सिनेमा की बिल्डिंग सहित 5 संस्थानों को सील कर दिया। सीलिंग की ये कार्यवाही निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर जेडटीओ सृष्टि बब्बर ने करवाई। नीलम सिनेमा में शराब के ठेके सहित जिन अन्य संस्थानों को सील किया गया उनमें नवरंग फर्नीचर 2सी/12/1, एनआईटी, शोभा रानी की 2एम-20/11बीपी, लालचंद 2ए-35/1ए एनएच-2 तथा 60/12 इंडस्ट्रियल एरिया शामिल हैं। इन पाचों संस्थानों पर 8 लाख, 62 हजार, 977 रूपये का हाऊस टैक्स बकाया था जिसके चलते सीलिंग निगम द्वारा ये कार्यवाही अमल में लाई गई।
बकौल जेडटीओ सृष्टि बब्बर सीलिंग की कार्यवाही के बाद इनमें से नीलम सिनेमा जिसमें शराब का ठेका भी था सहित नवरंग फर्नीचर और शोभा रानी ने हाऊस टैक्स के बकाया 6 लाख, 20 हजार, 958 रूपये निगम में जमा करवा दिए इसलिए इनकी सील खोल दी गई।
सृष्टि बब्बर ने बकाया करदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा वे जल्द से जल्द अपने बकाया टैक्सों का भुगतान कर दें अन्यथा अगले सप्ताह से सीलिंग की कार्यवाही ओर तेज कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *