मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 17 अक्टूबर:
ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सैंट्रल की चार्टर प्रेजिडेंट अनीता अमर और वरिष्ठ रोटेरियन प्रेम अमर ने अपने बेटे स्व.अंकित अमर की याद में उनके जन्मदिवस पर साईंधाम सैक्टर-86 में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों की मदद की। इस अवसर पर उन्होंने साईंधाम द्वारा संचालित किए जा रहे स्कूल के विद्यार्थियों का लड़की बचाओ, ई-लर्निग और सैक्सुअल हरासमेंट जैसे टॉपिक पर एक डिबेट कॉम्पीटिशन कराया जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के करीब 30 छात्र-छात्राओं और स्टॉफ ने हिस्सा लिया। इस कॉप्पीटिशन में क्लब सेक्रेटरी प्रियंका सूद और आईएसओ डॉ. रेनी एन महापात्रा जज के तौर पर मौजूद थीं जिन्होंने कि विद्यार्थियों को उनके मेंटर्ड के तौर पर कुछ टिप्स देकर उनकी हौंसलांअफजाई भी की।
कॉम्पीटिशन में विजयी हुए पांचों विजेताओं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजक मिसेज अनीता अमर और वरिष्ठ रोटेरियन प्रेम अमर द्वारा पांच स्मार्ट मोबाईल फोन अलग-अलग गिफ्ट के तौर पर दिए गए ताकि वो उन्हें उनसे अपनी ऑनलाईन पढ़ाई कर सकें। इसके अलावा मानव रचना में बीपीटी फिजियोथैरेपी की छात्रा को उसकी वार्षिक फीस के लिए स्कॉलरशिप के तौर पर एक लाख रूपये दिए ताकि वो अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सके।
वहीं ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सैंट्रल के फिलेनथैरेपी प्रोजेक्ट के तहत चार्टर प्रेजिडेंट मिसेज अनीता अमर और रोटेरियन प्रेम अमर ने सैक्टर-30 में स्थित Miracle चैरिटेबल सोसायटी के अनाथालय के छोटे-छोटे मासूम बच्चों के लिए 40 इंच का एक LED टीवी और एयर कंडीशनर अपने बेटे की याद में भेंट किया।
इस अवसर पर मिसेज अनीता अमर और रोटेरियन प्रेम अमर ने कहा कि वे भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह के पुनीत कार्य करते रहेंगे। मिसेज अनीता अमर ने कहा कि उनका ईनरव्हील क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों में हमेशा से बढ़-चढ़कर भाग लेता है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साईंधाम स्कूल और अनाथालय में उक्त काम किया है।
इस अवसर पर ईनरव्हील क्लब से चार्टर प्रेजिडेंट मिसेज अनीता अमर और रोटेरियन प्रेम अमर के अलावा क्लब की प्रेजिडेंट वीणा गोयल, सेक्रेटरी प्रियंंका सूद, रिम्पी जैन, अंजलि जैन, रीतू खन्ना, नीरू राहत, डॉ. रेन्नी, विम्मी भटनागर, प्रियंका मदान और सोनिया लूथरा आदि क्लब मेंबर्स विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *