22 मार्च को गुरुग्राम में होगा 27वीं एनुअल डिस्ट्रिक कांफ्रेंस का आयोजन: लायन एम.एल.अरोड़ा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जनवरी:
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए-1 के गर्वनर लॉयन एम.एल. अरोड़ा की अध्यक्षता में ग्रेटर फरीदाबाद स्थित जे.बी.नॉलिज पार्क में सैकड़ों लायंस परिवारों ने मिलकर पिकनिक मनाई। इस पिकनिक का आयोजन लायन जे.पी. गुप्ता ने किया।
इस मौके पर 27वीं एनुअल डिस्ट्रिक काफ्रेंस प्रेरणा-ऑफिशियल कॉल-2020 को रिलीज किया गया। लायंस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल के प्रधान लॉयन सुरेश शर्मा ने ऑफिशियल कॉल की एक प्रति प्राप्त करते हुए कहा कि 2020-21 के लिए उनका क्लब उप-जनपद अध्यक्ष-2 के लिए लॉयन अनिल अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित करेंगे।
इस मौके पर लॉयन तेजपाल सिंह खिल्लन ने वर्ष 2019-20 की डिस्ट्रिक डायरेक्टरी का विमोचन करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर लॉयन वी.एस. कुकरेजा को डिस्ट्रिक काफ्रेंस कमेटी का चेयरपर्सन व पीडीजी लॉयन बी.बी. खरबंदा को को-चेयरमैन बनाया गया। आगामी 22 मार्च को गुरुग्राम स्थित फाच्र्यून पार्क होटल में 27वीं एनुअल डिस्ट्रिक कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर लॉयन कुसुम गुप्ता, लॉयन बीएल शर्मा, अनिल अरोड़ा, लॉयन दर्शनलाल, लॉयन कपिल सिंघल, लॉयन अनुराग गर्ग, लॉयन जेबी गुप्ता, लॉयन आर.के. चिलाना, लॉयन अरुणा मेहता, सतीश परनामी, विष्णु गोयल, आरके जग्गी, आरपी ओझा, श्यामलाल गोयल, नरेंद्र खुराना, लॉयन रवि शर्मा, लॉयन डॉ० सतीश आहुजा, रणदीप भड़ाना, आरके गुप्ता, रवि बोहरा, एनके गुप्ता, एसपी सचदेवा, डॉ० कुलभूषण शर्मा, आईएस कटारिया, अनिल मेहता, कुलदीप कालरा, राजन भाटिया, कैप्टन नरेंद्र मित्तल, पदम सिंह चौहान आदि सैकड़ों लॉयन मेम्बरों ने क्लब द्वारा आयोजित पिकनिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर चीफ मीडिया ऑफिसर लॉयन आर.के. चिलाना ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लॅयन सदस्यों का धन्यवाद किया।


लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए-1 द्वारा आयोजित पिकनिक में लॉयन एम.एल. अरोड़ा का स्वागत करते हुए तेजपाल सिंह खिल्लन, आर.के. चिलाना, अनिल अरोड़ा, बी.एम. शर्मा, आर.के. गुप्ता व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *