फरीदाबाद विधानसभा को विकसित बनाना मेरा उद्देश्य: लखन सिंगला
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने आज अपने चुनाव अभियान को बल देते हुए सेक्टर-15, एसआरएस रेजीडेंसी सेक्टर-88, नहरपार पदम नगर, सेक्टर-8, सेक्टर-16, अजरौंदा, संत नगर व गांव सीही सहित अनेकों कालोनियों में नुक्कड सभाओं के माध्यम से लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जगह-जगह श्री सिंगला का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का भरोसा दिलाया। सभाओं के दौरान लोगों का जोश देखते ही बनता था। श्री सिंगला को जगह-जगह लड्डूओं से तोला गया। 
नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि सेवक है और फरीदाबाद की जनता उनका परिवार है, इस परिवार की सेवा वह पिछले 30 वर्षाे से कर रहे है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि पैराशूट से चुनावी समर में कूदे भाजपा प्रत्याशी दिन में चार बार कपड़े बदलते है, भला वह लोगों की समस्याओं को कैसे दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि ए.सी. कमरों में बैठकर राजनीति करने वाले ऐसे लोग जनता से कैसे मिलेंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, वहीं उनका पूरा परिवार 24 घण्टे जनसेवा में समर्पित रहता है और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत रहता है।
उन्होंने भाजपा को जनविरोधी पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा ने पांच सालों में केवल जुमलेबाजी के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का काम किया है, जो फरीदाबाद हुड्डा सरकार में विकास की बुलंदियों पर था, आज टूटी सड़कें, बदहाल सीवरेज, पीने के पानी की किल्लत सहित अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने के बावजूद इस क्षेत्र का विकास नहीं किया गया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा तो एक लायक बेटे की तरह वह इस क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का न केवल निराकरण करके बल्कि एक योजनाबद्ध तरीके से इस क्षेत्र को एक विकसित क्षेत्र बनाएंगे।
श्री सिंगला ने लोगों से आह्वान किया कि वह भाजपाईयों के झूठ व जुमले में न आए और 21 अक्तूबर को उनके पक्ष में मतदान करके उन्हें विजयी बनाने का काम करें, जिससे कि फरीदाबाद क्षेत्र के विकास के द्वार खोले जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *