मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 फरवरी: आप नेता धर्मबीर भड़ाना आम आदमी पार्टी की प्रस्तावित खूंटा पाड़ रैली का नाम बदलकर शहीद श्रद्धांजलि सभा किया गया। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की याद में इस सभा का आयोजन किया गया और उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस मौके पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना स० तेजवंत सिंह, राजकुमार पूर्वांचल, मंजीत सिंह, रणधीर भड़ाना, के.वी. भड़ाना, कादिर मलिक, मंदीप सैनी, सोहनराज, सुनील ग्रोवर, राजूदीन, तिवारी, विनोद कुमार, गज्जे मेम्बर, धर्मेन्द्र आदि सहित सैंकड़ों लोगों के साथ सभा में शामिल हुए। गोहाना रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को गोहाना में एक विशाल खंूटा पाड़ रैली का आयोजन किया जाना था। मगर देश के इतिहास में इतनी भयावह एवं वीभत्स घटना ने हम सबको झकझोर कर रख दिया। ऐसे समय में हम सबको अपने राजनीतिक स्वार्थों को एक तरफ रखकर इन शहीदों के हत्यारों को सबक सिखाने के लिए कार्य करना चाहिए ताकि किसी की हिम्मत न हो सके भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की।
इस मौके पर भड़ाना ने कहा कि यह पूरे देश के लिए दु:खद घड़ी है, खासकर उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने परिजनों को देश की सेवा करते हुए खोया है। इन जवानों की शहादत को याद करने और देश के सच्चे सपूतों को सच्चे दिल से श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रस्तावित रैली के स्थान पर शहीद श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया है। जिसमें देश के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार एवं सेना के साथ है और पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है। उसे इस बात का अहसास करा देना चाहिए कि उसने शेर के मुंह में हाथ दिया है, जिसके परिणाम घातक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *