मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 1 जुलाई: शहर की संभ्रान्त महिलाओं के इनरव्हील फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन नामक क्लब ने गीता मंदिर सेक्टर-15 में एक अंधे जोड़े का विवाह कराकर एक सराहनीय कार्य किया है।
उक्त क्लब द्वारा इस शादी में इस नवविवाहित जोड़े को एक फ्रिज, डबल बेड, वॉशिंग मशीन, मिक्सी, रसोई की जरूरत का सारा सामान, कपड़े व दो महीने का राशन भी दिया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संदीपिका वशिष्ठ ने मैट्रो प्लस को बताया कि इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन आने वाले समय में इस तरह के और भी विवाह कराएगी।
इसके अलावा मंदिर में इस जोड़े के द्वारा फलदार वृक्ष के पौधे भी लगाए गए। इस कार्यक्रम में क्लब की पूर्व प्रधान साधना गुप्ता ने एक हॉस्पिटल के साथ मिलकर मधुमेह, बीपी, एनीमिया आदि बीमारियों का चेकअप कैंप भी लगाया जिसमें सभी की फ्री जांच की गई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स की टीम द्वारा मैमोग्राफी चेकअप के फ्री कूपन भी दिए गए।
इस अवसर पर क्लब की प्रधान सनदीपिका वशिष्ठ, आईपीपी मंजू बंसल, इंटरनेशनल इनरव्हील पूर्व प्रधान मिन्ना कपूर, उपप्रधान मीनू गुप्ता, क्लब सचिव अज्जू महाना, कोषाध्यक्ष पूजा जैन, आईएसओ मनीता सिंगला, एडिटर नैन्सी बब्बर, डॉ. अंजलि जैन, मुक्ति अग्रवाल, संजना गर्ग व क्लब के अन्य सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे।

इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन ने एक अंधे जोडे का विवाह करा सराहनीय कार्य किया।
Previous Postदीपक यादव बने रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट
Next Postजलभराव व सीवर लाईन नाला आदि के ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जनता कंट्रोल रूम में कहां करें सम्पर्क? देखें।