मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च:
शहर के प्रमुख उद्योगपति सरदार अमरजीत सिंह चावला ने संतो के गुरुद्वारा यानि डेरा संत भगत सिंह महाराज, बन्नुवाल मार्किट, NH-1 को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अमरजीत चावला को सोसाइटी से बाहर किये जाने के खिलाफ उन्होंने डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी फरीदाबाद के ऑफिस में सोसाइटी के फैसले को चुनौती दी थी। इस पर सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रार सोसायटी अनिल चौधरी ने संतो के गुरुद्वारा सोसाइटी को भंग करते हुए सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट सेशन जज HP सिंह को सोसाइटी का Administrator नियुक्त करते हुए तीन महीने के अंदर सोसाइटी के चुनाव कराने के आदेश जारी किए हैं। वहीं जहां सोसाइटी/ट्रस्ट से अमरजीत चावला की निकालने वाले आर्डर को भी रद्द करते हुए प्रदीप झाम और जगदीश रत्तरा की नियुक्ति को खारिज/अवैध करार कर दिया है। साथ ही सोसाइटी के चुनाव तीन महीने के अंदर-अंदर करवाने के आदेश जारी किये हैं।
इन आदेशों के साथ ही संतों के गुरुद्वारा में मनमानी कर अपना एकछत्र राज/आदेश चला रहे Manohar lal और I.D Arora की सभी Powers को समाप्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *