मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 मार्च: स्मरणशक्ति और फोकस प्रत्येक क्षेत्र में सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसी भी क्षेत्र में जब हम अपनी स्मरणशक्ति का प्रयोग करते हैं तो उससे हम सीखते हैं और अंतत: वही परिणाम सामने आते हैं जैसा हम चाहते हैं। किसी भी व्यवसाय व प्रोफैशन में सूचना, मैमोरी मैनेजमैंट वास्तव में उत्पादकता व लाभ में सुधार के लिए महत्वपूर्ण स्किल है। टैक्रोलॉजी एंड पर्सनैल्टी डेवलपमैंट सैंटर फरीदाबाद के फाउंडर चेयरमैन जे.पी. मल्होत्रा ने यहां टेप डीसी में हाउ टू इम्प्रूव युअर मैमोरी एंड फोकस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आरंभ करते हुए कहा कि औसत रूप से कार्यस्थल पर दिन में बाधाएं व रूकावटें हमारी दिनचर्या का 30 फीसदी समय लेती हैं।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि यदि हमारी स्मरणशक्ति को बेहतर बनाया जाए तो यह रूकावटें व बाधाएं आड़े नहीं आती जिसके लिए इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मैमोरी एन्हांसमेंट विशेषज्ञ रो० आनंद कासी भाटला ने अपनी प्रेजैन्टेशन में कहा कि मैमोरी में सुधार वास्तव में हमारे ही हाथ में है इसके लिए आवश्यकता केवल एक मैथड को इस्तेमाल करने की है।
श्री कासी भाटला ने कई साधारण से तरीके बताए जिनसे जहां अनुशासन को बनाए रखा जा सकता है वहीं बिजनेस मींटिंग को बेहतर बनाने के साथ-साथ दिमाग को प्रशिक्षित करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं।
इस अवसर पर कासी भाटला ने बताया कि प्रत्येक 11 मिनट में हमारे समक्ष कोई न कोई रूकावट या बाधा आती है जिसका समाधान करने के लिए हम प्रयास करते हैं। आपने कहा कि वास्तविकता यह है कि वर्तमान परिवेश में हम मल्टी टास्किंग, ओवरलोडिंग और लो अटेंशन के दौर में रहे हैं।
उल्लेखनीय है कासी भाटला को मैन विद द मोस्ट फिनोमैनल मैमोरी इन इंडिया का राष्ट्रीय अवार्ड भी मिला हुआ है।
इस मौके पर आगन्तुकों का स्वागत करते हुए टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने बताया कि टैप डीसी स्किल डेवलपमेंट व ट्रेनिंग के क्षेत्र में तत्परता से कार्यरत है और अभी तक आयोजित विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों में विभिन्न स्तर के लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
इस मौके पर मैमोरी संबंधी ट्रेनिंग प्रोग्राम में सांई सिक्योरिटी, इम्पीरियल आटो, डी डेवलपमैंट, गुलाटी एजेंन्सीज, एल.आर. फूड्स, एडीएम लाजिस्टिक, जैमको कंट्रोल्स, श्रीराम इंडस्ट्री, रिंकू रबड़, भारतीय बाल्वज, हाईटैक इंजीनियर्स, इंडियन पैकेजिंग मशीन, गौतम इंजीनियर, फयूजन इंडस्ट्रीज, इम्पैक्टस हाईटैक रबड़ सहित कई औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *