मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 23 जून:
हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अब फाईनल ईयर की कक्षाओं की परीक्षा नहीं होंगी। छात्रों के हितों को देखते हुए फाइनल ईयर, री-अपीयर और डिस्टेंड एजुकेशन के छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रोमोट करने के आदेश उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रिंसीपल सेक्रेटरी अंकुर गुप्ता ने आज जारी कर दिए हैं। आदेशों के मुताबिक पिछले सेमेस्टर की परीक्षाओं और इंटरनल माक्र्स के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। स्मरण रहे कि इससे पहले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने का किया जा चुका है।
ध्यान रहे कि इस मामले को लेकर एनएसयूआई और मैट्रो प्लस ने पिछले काफी समय से उठा रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *