Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 मार्च:
हरियाणा रेडक्रॉस की वाइस चेयरपर्स सुषमा गुप्ता ने सूरजकुंड मेले का दौरा किया। मेला प्रांगण में पहुंचने पर उप-अधीक्षक पुरूषोत्तम सैनी ने सुषमा गुप्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सुषमा गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर हम लोगों का विशेष ध्यान है कि आने वाले सैलानियों को हर सुविधा हम मेले में उपलब्ध करा सकें। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है और उसके लिए आदेश भी दिए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी अपने हर कार्य क्षेत्र में बहुत ही शानदार कार्य कर रहा है जिस के लिए मैं उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करती हूं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जो सैलानी मेले प्रांगण में आ रहे हैं उनके लिए साफ पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए सभी लेक्चरर एवं वॉलिंटियरिंग की ड्यूटी लगाई हुई है।
इस मौके पर उप-अधीक्षक पुरूषोत्तम सैनी ने बताया कि हमारा ध्यान लोगों को ज्यादा-ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवाने में है। हम अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लोगों कोरक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनको इसकी अहमियत के बारे में भी बताया जा रहा है। एक व्यक्ति को साल में 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कई लोगों ने अपने नंबर भी रजिस्टर करवाए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूरी टीम का सहयोग जिला रेड क्रॉस को सोसाइटी को निरंतर मिल रहा है। उसके लिए भी हम विशेष आभार प्रकट करते हैं।
इस मौके पर अरविंद शर्मा, सरोज बाला, अशोक कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *