मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जून: जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम पद्धति है। यदि हम नियमित रूप से योग करें तो निश्चित तौर पर निरोग रहेंगे। डीसी जितेन्द्र हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में आज सुबह 6 बजे आयोजित 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की फाइनल रिहर्सल की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि 8वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से पहले आज सुबह सात बजे खिलाडिय़ों और स्कूली विद्यार्थियों से जिला स्तर पर योग मैराथन की गई। यह मैराथन खेल परिसर सेक्टर-12 से शुरू होकर टाउन पार्क, कन्वेंशन हाल से सैक्टर-11, सैक्टर-10 रोड़ होते हुए लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर से गुजर कर वापिस खेल परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मुस्तैद रही।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को योगा शुरू किए जाने से पहले पांडाल में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 8वें योगा दिवस का आयोजन 21 जून को सुबह 6 बजे स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में किया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारियो और कर्मचारियों की हाजरी भी सुनिश्चित की जाएगी। जो अधिकारी और कर्मचारी नहीं आएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खेल परिसर सेक्टर-12 के अलावा एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में सैक्टर-2 में और एसडीएम बङखल पंकज सेतिया की अध्यक्षता में अनाज मण्डी तिगांव में खंड स्तरीय कार्यक्रम में फाइनल रिहर्सल का आयोजन हुआ। इनमें छात्र-छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए रोडवेज बसों का प्रबंध किया गया था। विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग के कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने काफी संख्या में योग दिवस में भाग लिया। देशभर में कोविड महामारी के बाद यह 8वां योग दिवस मनाया जा रहा है। जिलास्तर के साथ खंडस्तर के कार्यक्रम को भी सफल बनाने में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है। योगा स्थलों पर चिकित्सक व एक एंबुलैंस मौजूद रही। योग दिवस के लिए शहर और जिला में पूरा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि 21 जून को सुबह 6 बजे 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। सुबह आठ बजे अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इस आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसकी फाइनल रिहर्सल में सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अजीत कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, तहसीलदार नेहा सारण सहित पतंजलि प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि तथा विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *