मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मार्च:
शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट अब डॉ. सतीश कुमार फौगाट कहलाएंगे। बकौल फौगाट उन्हें अमेरिका के शहर पनामा स्थित स्वाहिली युनिवर्सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा है।
शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में फौगाट स्कूल चलाते हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकन स्वाहिली युनिवर्सिटी ने उन्हें पीएचडी की मानद डिग्री के लिए चुना था। इसके लिए इंडिया चैप्टर का एक कार्यक्रम विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के इंडिया चैप्टर के रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव डा राजेश नारीकुलम, आंध्रा युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. प्रो. वी.कृष्ण मोहन, पूर्व डीन डॉ. एस राजेशम, श्रीनिवास चिन्तापल्ली, डॉ. बी एबेनेजार, डॉ. मोहम्मद अनवर, डॉ. आचार्य शैलेश तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर सतीश कुमार फौगाट ने सभी का धन्यवाद कर शिक्षा व समाज की सेवा में और अधिक लगन से काम करने की बात कही। फौगाट ने बताया कि उनकी फौगाट एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को बजट में उच्च शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। उनके स्कूल में 300 बच्चियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। वही बेटियों के एडमिशन को हमेशा ही नि:शुल्क रखा गया है।
श्री फौगाट ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा स्वाहिली युनिवर्सिटी को इन सबके बारे में बताया गया था। जिसके बाद उनसे भी संपर्क कर कुछ जानकारियां ली गई थीं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि युनिवर्सिटी उन्हें पीएचडी की डिग्री दे देगी। शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि उनके कुछ लोग हमेशा कहते थे कि अब पीएचडी कर लो। जबकि वह पहले से डबल मास्टर डिग्रीधारक हैं। लेकिन अब मेरे शुभचिंतकों का सपना भी पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि यह पीएचडी की डिग्री वास्तव में उन बच्चियों और उनके माता पिता की दुआओं का नतीजा है जिन्हें पढ़ाने के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

विशाखापत्तनम में अमेरिका की स्वाहिली युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट को पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान करते अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *