मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च:
सरकार के आदेशानुसार जिला में विकास एवं पंचायत विभाग, नगर निगम, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग व पुलिस विभाग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी हिदायतों की पालना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। इन विभागों द्वारा गाडिय़ों, चौकीदारों के माध्यम से पूरे जिले के हर गांव, सेक्टर, कस्बा व वार्डों में जनता को कोरोना वायरस से बचने व लॉकडाउन के बारे में बताया जा रहा है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सावधानी से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है उन्होंने जिलेवासियों से अपील कि सभी अपने अपने घरों में रहें और अत्याधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से निकले, किसी से हाथ न मिलाएं और न ही किसी दूसरे के शरीर को छुएं। अपनी खुद की आँखों, कान, नाक,गले या चेहरे को भी न छुएं और किसी से बात करते समय कम से कम 4 फीट की दूरी बना कर रखें। खांसते व छींकते समय अपना मुंह व नाक को मास्क, रूमाल व साफ कपड़े से ढक लें। कार्यालयों व घरों में दरवाजों, दरवाजों के हैंडलों, मेजों, कागजों, ढक्कनों और बर्तन इत्यादि को नंगे हाथो से न छुएं। ऐसा करना संभव न हो तो इन चीजों की सतहों को और छूने के तुरंत बाद अपने हाथों को चलते पानी में कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।
उन्होंने बताया कि बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नम्बर 108, 8858893911 व जिला कंट्रोल रूम 0129-2221000 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन हुआ है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं जैसे बैंकों, पुलिस, अस्पताल, अग्निशमन, राशन की दुकानों इत्यादि से जुड़े लोगों तथा मरीजों को ही घर से बाहर जाने की अनुमति है, बाकी अपने घरों में ही रहे, जिससे कि हम इस खतरनाक वायरस से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *